7 जुलाई,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। श्रीलंका क्रिकेट ने शुक्रवार को भारत के खिलाफ होने वाली टेस्ट और लिमिटेड ओवर सीरीज के शेड्यूल का एलान कर दिया। जिसकी शुरुआत इस महीने के अंत में होगी। भारत अपने श्रीलंका दौरे पर तीन टेस्ट, पांच वन डे इंटरनेशनल और एक टी20 इंटरनेशनल मैच खेलेगा।
43 दिन लंबे इस दौरे की शुरुआत 26 जुलाई को गाले में पहले टेस्ट मैच से होगी। इसके बाद अगले दो टेस्ट मैच कोलंबो और केंडी मे खेले जाएंगे। पहला वन डे मैच 20 अगस्त को दाम्बुला में खेला जाएगा। दूसरा और तीसरा वन डे कैंडी और आखिरी दो वन डे मैच कोलंबो में खेले जाएंगे। एकमात्र टी20 इंटरनेशनल मैच आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। 
दोनों के बीच आखिरी मुकाबला चैंपियंस ट्रॉफी में खेला गया था, जिसमें 322 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने 7 विकेट से जीत हासिल की थी। टेस्ट रैकिंग में नंबर 7 पर काबिज को अपने घर में भी टीम इंडिया को टक्कर देना आसान नहीं होगा। जबकि टीम इंडिया टेस्ट रैकिंग में नंबर 1 पर है। साल 2015 में भारत ने श्रीलंका को उसके घर में ही 2-1 के अंतर से हराया था।