India vs Sri Lanka 1st T20I: भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल की शानदार के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने शनिवार (27 जुलाई) को पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टी-20 इंटरनेशऩल में श्रीलंका को जीत के लिए 214 रनों का लक्ष्य दिया है। श्रीलंका ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।
भारतीय टीम की शुरूआत धमाकेदार रही और यशस्वी जायसवाल-शुभमन गिल की ओपनिंग की जोड़ी ने मिलकर पहले विकेट के लिए छह ओवर में 74 रन जोड़े। जायसवाल ने 21 गेंदों में 40 रन और गिल ने 16 गेदों में 34 रन की पारी खेली।
इसके अलावा सूर्यकुमार ने 26 गेंदों में 58 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के जड़े।वहीं पंत अर्धशतक जड़ने से चूक गए औऱ 33 गेदों में 49 रन बनाकर आउट हुए। जिसकी बदौलत भारतीय टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 213 रन बनाए।
India's highest T20I total in Sri Lanka!!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) July 27, 2024
Live #SLvIND Score @ https://t.co/2pGgN4Pgyy pic.twitter.com/jLEdWWYUaF