Cricket Image for अजीत अगरकर ने टीम इंडिया को चेताया,WTC फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ ये गलती ना कर (Image Source: Twitter)
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने सोमवार को कहा कि भारत को 18 जून से शुरू हो रही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में केन विलियमसन की अगुवाई वाले न्यूजीलैंड को कम करके नहीं आंकना चाहिए।
अगरकर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, मुझे उम्मीद है भारत आने वाले मैच में न्यूजीलैंड को कम करके नहीं आंकेगा। मुझे नहीं लगता कि भारतीय टीम उन्हें कम आंकने की गली करेगी। मुझे लगता है कि अंडरडॉग टैग न्यूजीलैंड से दूर हो गया है।
डब्ल्यूटीसी फाइनल 18-22 जून के बीच साउथेम्प्टन के एजेस बाउल में खेला जाएगा।