india should take easy on drs says kapil dev ()
ग्रेटर नोएडा, 11 मार्च (CRICKETNMORE)| भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने शनिवार को कहा कि डिसिसन रिव्यू सिस्टम (डीआरएस) को विराट कोहली की टीम को सहजता से लेना चाहिए क्योंकि उसके लिए यह एक नई चीज है।
कपिल के मुताबिक वक्त के साथ कोहली और उनके साथी डीआरएस सम्बंधी फैसलों को लेकर परिपक्व होंगे। जेपी ग्रीन्स गोल्फ कोर्स में एडमिरल्स कप गोल्फ टूर्नामेंट के 15वें संस्करण में हिस्सा ले रहे कपिल ने कहा कि अगर पूरी दुनिया इसे अपना रही है तो फिर भारत इससे कैसे पीछे हट सकता है और फिर क्रिकेट में एक बड़ा नाम होने के कारण भारत को यह भी देखना होगा कि विश्व क्रिकेट की भलाई किस बात में है और उसे उसी हिसाब से फैसले करने चाहिए।
IN PICS: दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे