भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma Covid-19) शनविरा (25 जून) को हुए रैपिड एंटीजन टेस्ट में कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आधिकारिक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी। रोहित को फिलहाल टीम होटल में आइसोलेशन में रखा गया है और रविवार को उनका आरटी-पीसीआर टेस्ट होगा।
रोहित लीसेस्टरशायर के खिलाफ खेले जा रहे चार-दिवसीय वॉर्मअप मैच में भारतीय टीम का हिस्सा थे। वह तीसरे दिन भारत की दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने नहीं उतरे थे। रोहित पहली पारी में ओपनिंग करते हुए 25 रन बनाकर रोमन वॉकर का शिकार बने थे।
रोहित को कम से कम पांच दिन आइसोलेशन में रहना होगा, जिसके कारण उनका एजबेस्टन में 1 जुलाई से होने वाले टेस्ट मैच में खेलने को लेकर संदेह है। भारत के दूसरे रेगुलर ओपनर केएल राहुल भी चोटिल होने के कारण इंग्लैंड दौरे से बाहर हो चुके हैं।