वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली वनडे औऱ टी-20 सीरीज के लिए बीसीसीआई के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) को मौका मिला है। इसके अलावा ऑलराउंडर दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) को वनडे और हर्षल पटेल को टी-20 टीम में मौका मिला है। इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा भी फिट होकर टीम में वापस लौटे हैं।
तेज गेंदबाज अवेश खान को वनडे और टी-20 दीनों टीमों में मौका मिला है। भुवनेश्वर कुमार सिर्फ टी-20 टीम का हिस्सा हैं। इसके अलावा कुलदीप यादव की वनडे टीम में वापसी हुई है। कुलदीप को पिछले साल श्रीलंका दौरे पर टीम में मौका मिला था।
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है, वहीं स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी टीम का हिस्सा नहीं हैं। ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को सिर्फ टी-20 टीम में जगह मिली हैं। उप-कप्तान केएल राहुल दूसरे वनडे से टीम के साथ जुड़ेंगे।