Advertisement

बांग्लादेश के खिलाफ T20I सीरीज के लिए भारतीय टीम की हुई घोषणा, रफ्तार के सौदागर को टीम में मिली पहली बार जगह

बीसीसीआई ने बांग्लादेश के खिलाफ 6 अक्टूबर से खेली जानें वाली तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। 

Advertisement
बांग्लादेश के खिलाफ T20I सीरीज के लिए भारतीय टीम की हुई घोषणा, रफ्तार के सौदागर को टीम में मिली पहली
बांग्लादेश के खिलाफ T20I सीरीज के लिए भारतीय टीम की हुई घोषणा, रफ्तार के सौदागर को टीम में मिली पहली (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Sep 28, 2024 • 10:10 PM

बीसीसीआई ने बांग्लादेश के खिलाफ 6 अक्टूबर से खेली जानें वाली तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए अपनी रफ्तार सुर्खियां बटोरने वाले तेज गेंदबाज मयंक यादव (Mayank Yadav) को उनकी गति और सटीकता के लिए पहली बार टीम में शामिल किया गया। 

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
September 28, 2024 • 10:10 PM

इसके अलावा लंबे समय बाद मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को भी बांग्लादेश के खिलाफ खेली जानें वाली टी20 इंटरनेशनल सीरीज में शामिल किया गया है। विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को भी जगह दी गयी है। हालाँकि, संजू सैमसन सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम के लिए पहली पसंद के विकेटकीपर होने की संभावना है। इस सीरीज के लिए यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और शुभमन गिल को आराम दिया गया है। 

Trending

वहीं श्रीलंका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज में नहीं चुने जानें वाले अभिषेक शर्मा की स्क्वाड में वापसी हुई है। लगातार शानदार प्रदर्शन करने वाले ऋतुराज गायकवाड़ को इग्नोर कर दिया गया है। शिवम दुबे को अपनी जगह बनाने में सफल रहे है। युवा ऑलराउंडर नितीश को भी 15 सदस्य स्क्वाड में अपनी जगह बनाई है। उन्होंने आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से शानदार प्रदर्शन किया था। 

आपको बता दे कि भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जानें वाली तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का पहला मैच 6 अक्टूबर को ग्वालियर में, दूसरा मैच 9 अक्टूबर को नई दिल्ली में और तीसरा मैच 12 अक्टूबर को हैदराबाद में खेला जाएगा। आपको बता दे कि सूर्या ने अपनी कप्तानी में अपनी पहली टी20 इंटरनेशनल सीरीज श्रीलंका के खिलाफ जीती थी। उन्होंने इसी सीरीज से भारत का नियमित टी20 इंटरनेशनल कप्तान बनाया गया था। भारत ने तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में श्रीलंका का उसी के घर पर क्लीन स्वीप कर दिया था। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए भारत का स्क्वाड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव। 

Advertisement

Advertisement