India, Sri Lanka, Bangladesh triangular series in 2018 ()
कोलंबो, 15 मार्च (CRICKETNMORE)| भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच 2018 में ट्राई सीरीज खेली जाएगी। श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने बुधवार को इसकी घोषणा की। हालांकि, एसएलसी ने इसकी पुष्टि नहीं की है कि यह ट्राई सीरीज एकदिवसीय प्रारूप में खेली जाएगी या टी-20 प्रारूप में।
एसएलसी के अध्यक्ष थिलांगा सुमातिपाला ने कहा, "बोर्ड की तकनीकी समिति और क्रिकेट समिति इस बात पर विचार कर रहे हैं, लेकिन हम इसे टी-20 प्रारूप में खेलना चाहेंगे। यही समझौता हुआ था।"
यह ट्राई सीरीज 'निदाहास ट्रॉफी' में मार्च, 2018 में श्रीलंका की मेजबानी में खेली जाएगी।