भारत टी-20 खिताब का मजबूत दावेदार : मिताली राज
बेंगलुरू, 14 मार्च (Cricketnmore) : भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज का कहना है कि मेजबान भारत टी-20 विश्व कप का प्रबल दावेदार है और उसे हर हाल में सेमीफाइनल में पहुंचना चाहिए। मिताली ने सोमवार को कहा, "हम
बेंगलुरू, 14 मार्च (Cricketnmore): भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज का कहना है कि मेजबान भारत टी-20 विश्व कप का प्रबल दावेदार है और उसे हर हाल में सेमीफाइनल में पहुंचना चाहिए। मिताली ने सोमवार को कहा, "हम जिस तरह से खेल रहे हैं, हमें सेमीफाइनल तक तो पहुंचना ही चाहिए। इसके बाद कोई भी जीत सकता है।"
मंगलवार को भारत का मुकाबला बांग्लादेश से होगा। पहले दो संस्करणों में सेमीफाइनल में पहुंचने वाली भारतीय टीम 2012 और 2014 में जल्द ही बाहर हो गई थी।
Trending
मिताली ने कहा कि दूसरी टीमें ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की बादशाहत को खत्म कर सकती हैं।
उन्होंने कहा, "पहले यह दो टीमें बाकी टीमों से आगे रहती थीं लेकिन अब ऐसा नहीं है। हमने अपनी पिछली दो श्रृंखलाओं में जीत हासिल की है। हम भी खिताब के मजबूत दावेदार हैं।"
मौजूदा चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को ग्रुप-ए में न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के साथ रखा गया है। दूसरे ग्रुप में बांग्लादेश, भारत, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज है।
महिलाओं के विश्व कप का सेमीफाइनल 30 और 31 मार्च को और फाइनल तीन अप्रैल को पुरुषों के विश्व कप कार्यक्रम के बाद उन्हीं स्थानों पर खेला जाएगा।
एजेंसी