Advertisement
Advertisement
Advertisement

बांग्लादेश के खिलाफ श्रृंखला को लेकर हम गंभीर : सुरेश रैना

पिछले साल बांग्लादेश दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम का नेतृत्व कर चुके सुरेश रैना ने कहा है कि भारत बुधवार

Advertisement
India taking Bangladesh seriously says Suresh Rain
India taking Bangladesh seriously says Suresh Rain ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 17, 2015 • 09:20 AM

मीरपुर (बांग्लादेश), 17 जून (आईएएनएस)| पिछले साल बांग्लादेश दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम का नेतृत्व कर चुके सुरेश रैना ने कहा है कि भारत बुधवार से दोनों देशों के बीच शुरू हो रहे तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला को लेकर गंभीर है। बांग्लादेश की समाचार वेबसाइट बीडीन्यूज24 डॉट कॉम के अनुसार, पिछले साल दोनों देशों के बीच हुई तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला को भारत 2-0 से जीतने में कामयाब रहा था। उस दौरे के लिए हालांकि भारतीय टीम प्रबंधन ने अपने ज्यादातर सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया था।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 17, 2015 • 09:20 AM

इस बार आस्ट्रेलिया के लंबे दौरे, विश्व कप और व्यस्त इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बाद भी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बांग्लादेश दौरे पर सभी महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को भेजने का फैसला किया।भारतीय टीम ने मंगलवार को मीरपुर के राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में जमकर अभ्यास किया। 

Trending

रैना ने इस मौके पर कहा, "आपने गौर किया होगा कि पहले टेस्ट मैच के लिए और अब एकदिवसीय श्रृंखला के लिए हमारी सबसे मजबूत टीम यहां आई है। बांग्लादेश ने हाल ही में एकदिवसीय मैचों में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। इससे पता चलता है कि यह श्रृंखला हमारे लिए कितना महत्वपूर्ण है।"

रैना ने बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तस्किन अहमद की भी तारीफ की और कहा कि विश्व कप में अहमद ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया।

रैना के अनुसार, "उनकी टीम में मशरफे मोर्तजा, तमीम इकबाल, शाकिब अल हसन जैसे खिलाड़ी हैं। टीम में कई युवा खिलाड़ी हैं और बांग्लादेश ने विश्व कप में भी बेहद उम्दा प्रदर्शन किया।"

रैना ने साथ ही उम्मीद जताई कि एकदिवसीय श्रृंखला में कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा और भारतीय टीम इसे जीतने में कामयाब होगी।

Advertisement

TAGS
Advertisement