T20 World CupIndia thrash Australia by 9 wickets in warm-up game (Image Source: BCCI)
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के शानदार अर्धशतक और रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) की किफायती गेंदबाजी के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने बुधवार (20 अक्टूबर) को दूसरे वॉर्मअप मैच में ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया के 152 रनों के जवाब में भारत ने 2.1 ओवर बाकी रहते हुए ही जीत हासिल कर ली।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम की शुरूआत काफी खराब रही और टॉप तीन बल्लेबाज कुल 11 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद स्टीव स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल ने मिलकर पारी को संभाला और 61 रनों की साझेदारी की। इसके बाद स्मिथ ने मार्कस स्टोइनिस के साथ पांचवें विकेट के लिए 76 रन जोड़े।