Advertisement

T20 World Cup: भारत ने दूसरे वॉर्मअप मैच में ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से रौंदा,रोहित-अश्विन बने जीत के हीरो

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के शानदार अर्धशतक और रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) की किफायती गेंदबाजी के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने बुधवार (20 अक्टूबर) को दूसरे वॉर्मअप मैच में ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हरा दिया।...

Advertisement
T20 World CupIndia thrash Australia by 9 wickets in warm-up game
T20 World CupIndia thrash Australia by 9 wickets in warm-up game (Image Source: BCCI)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 20, 2021 • 08:08 PM

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के शानदार अर्धशतक और रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) की किफायती गेंदबाजी के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने बुधवार (20 अक्टूबर) को दूसरे वॉर्मअप मैच में ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया के 152 रनों के जवाब में भारत ने 2.1 ओवर बाकी रहते हुए ही जीत हासिल कर ली।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 20, 2021 • 08:08 PM

देखें पूरा स्कोरकार्ड

Trending

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम की शुरूआत काफी खराब रही और टॉप तीन बल्लेबाज कुल 11 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद स्टीव स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल ने मिलकर पारी को संभाला और 61 रनों की साझेदारी की। इसके बाद स्मिथ ने मार्कस स्टोइनिस के साथ पांचवें विकेट के लिए 76 रन जोड़े। 

स्मिथ ने 48 गेंदों में सात चौकों की मदद से 57 रन, वहीं मैक्सवेल ने 28 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 37 रन बनाए। स्टोइनिस ने अंत में नाबाद 41 रनों की तेजतर्रार पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। 25 गेंदों का सामना करते हुए उन्होंने पांच चौके और एक छक्का जड़ा। 

भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन ने दो, वहीं भुवनेश्वर कुमार, रविंद्र जडेजा और राहुल चाहर ने एक-एक विकेट हासिल किया।

जीत के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत शानदार रही और रोहित शर्मा और केएल राहुल ने मिलकर पहले विकेट के लिए 66 रन जोड़े। रोहित ने 41 गेंदों में पांच चौकों और तीन छक्कों की बदौलत 60 रन बनाए और वह रिटायर्ड हर्ट होलकर पवेलियन लौटे। केएल राहुल ने 31 गेंदों में 39 रन और सूर्यकुमार ने 27 गेंदों में नाबाद 38 रनों की पारी खेली। हार्दिर पांड्या (नाबाद 14) ने विजयी छक्का जड़कर टीम को जीत दिलाई। 

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

ऑस्ट्रेलिया के लिए एकमात्र विकेट एश्टन एगर ने हासिल किया।

Advertisement

Advertisement