Advertisement

टीम इंडिया ने रचा इतिहास, इंग्लैंड को पारी औऱ 36 रन से रौंदकर लिया बदला

मुंबई, 12 दिसंबर (CRICKETNMORE)। भारत ने वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए चौथे टेस्ट मैच के आखिरी और पांचवें दिन सोमवार को इग्लैंड को 36 रनों से हरा दिया।

Advertisement
टीम इंडिया ने रचा इतिहास, इंग्लैंड को पारी औऱ 36 रन से रौंदकर लिया बदला
टीम इंडिया ने रचा इतिहास, इंग्लैंड को पारी औऱ 36 रन से रौंदकर लिया बदला ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 12, 2016 • 11:04 AM

मुंबई, 12 दिसंबर (CRICKETNMORE)। भारत ने अपने हरफनमौला खेल की बदौलत वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए चौथे टेस्ट मैच के आखिरी और पांचवें दिन सोमवार को इग्लैंड को पारी और 36 रनों से हरा दिया। इसी के साथ मेजबान टीम ने पांच मैचों की श्रृंखला में 3-0 की अजेय बढ़त ले ली है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 12, 2016 • 11:04 AM

भारत ने पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड पर 231 रनों की बढ़त ले ली थी। मेहमान टीम इस बढ़त को उतार नहीं पाई और अपनी दूसरी पारी में 55.3 ओवरों में 195 रनों पर ढेर हो गई।

Trending

यह भी पढ़ें: विराट कोहली ने किया करिश्मा, कप्तान के तौर पर धोनी के रिकॉर्ड को तोड़ा

इंग्लैंड के जोए रूट (77) और जॉनी बेयर्सटो (51) ही भारतीय गेंदबाजों का सामना कर सके। बाकी और कोई बल्लेबाज विकेट पर खड़ा नहीं हो सका।

यह भारत की लगातार पांचवीं श्रृंखला जीत है। उसके लिए अश्विन ने इस पारी में छह विकेट लिए। उन्होंने पहली पारी में भी छह विकेट अपने नाम किए थे। इस मैच में कुल 12 विकेट अपने नाम किए।

यह सातवीं बार है जब अश्विन ने एक मैच में 10 से ज्यादा विकेट लिए हों। भारत की तरफ से उनसे ज्यादा एक मैच में 10 विकेट लेने का रिकार्ड टीम के मौजूदा मुख्य कोच अनिल कुंबले के नाम हैं। उन्होंने 132 मैचों में आठ बार यह कारनामा किया है।

VIDEO: जब कोहली की विराट बल्लेबाजी देख कुक ने खोया आपा, अपने खिलाड़ियों के साथ की ऐसी हरकत

इंग्लैंड ने चौथे दिन की 182 रनों पर अपने छह विकेट गंवा दिए थे। यहां से भारत की जीत निश्चित लग रही थी। अंतिम दिन उसे जीत के लिए चार विकेट की जरूरत थी। यह चारों विकेट अश्विन के नाम रहे।

अश्विन ने बेयर्सटो को पगबाधा कर इंग्लैंड को दिन का पहला और बड़ा झटका दिया। वह 185 के कुल स्कोर पर आउट हुए। चार रन बाद अश्विन ने क्रिस वोक्स को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया। आदिल राशिद (2) और जेम्स एंडरसन (2) के रूप में गिरने वाला इंग्लैंड का आखिरी विकेट भी अश्विन के नाम रहा।

इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पदार्पण मैच खेल रहे केटान जेनिंग्स (112), जोस बटलर (76) और मोइन अली की बेहतरीन पारियों की मदद से अपनी पहली पारी में 400 रन बनाए थे।

यह भी पढ़ें: युवराज सिंह की साली है काफी बोल्ड और खूबसूरत, जरूर देखें

मेजबान टीम ने इसका मजबूत जवाब देते हुए कप्तान विराट कोहली (235), मुरली विजय (136) और जयंत यादव (104) की शानदार पारियों की मदद से अपनी पहली पारी में 631 रन बनाते हुए 231 रनों की बढ़त ले ली थी। जिसे मेहमान टीम उतार नहीं पाई और मैच के साथ श्रृंखला भी गंवा बैठी।

श्रृंखला का राजकोट में खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था जबकि विशाखापट्टनम और मोहली में खेले गए दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच में भारत ने जीत दर्ज की थी।

Advertisement

TAGS
Advertisement