Hong Kong Sixes 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है और इसकी कमान संभालेंगे अनुभवी विकेटकीपर-बैटर दिनेश कार्तिक। 7 से 9 नवंबर तक होने वाले इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया अपने दमदार अनुभवी खिलाड़ियों के साथ उतरेगी। वहीं ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन घुटने की चोट के कारण स्क्वॉड से हट गए हैं।
Hong Kong Sixes 2025 के लिए गुरुवार(6 नवंबर) को भारतीय टीम की घोषणा हो चुकी है और इस बार टीम की कमान संभालेंगे पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक, जो IPL में RCB के लिए खेल चुके हैं। छह-खिलाड़ी और छह ओवर प्रति पारी वाले इस तेज़ फॉर्मेट में इस बार 12 टीमें भाग ले रही हैं, जिन्हें चार ग्रुप में बांटा गया है। हर ग्रुप की टॉप 2 टीमें क्वार्टर फाइनल में जगह बनाएंगी।
हालांकि, टूर्नामेंट में भारत का इतिहास उतना शानदार नहीं रहा है। टीम इंडिया ने अभी तक एक ही बार 2005 में इस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया था। इसके अलावा पाकिस्तान, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका पांच-पांच बार यह खिताब जीत चुके हैं, जबकि श्रीलंका दो बार चैंपियन बना है।