Indian Women Cricket Team (Twitter)
सिडनी, 4 मार्च| पहली बार फाइनल में जगह बनाने की कोशिशों में जुटी भारतीय महिला क्रिकेट टीम गुरुवार को यहां सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर होने वाले आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भिड़ेगी।
भारतीय टीम ग्रुप-ए में अपने सभी चारों मैच जीतकर आठ अंकों के साथ शीर्ष पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंची है, जहां अब उसके सामने एक ऐसी प्रतिद्वंद्वी खड़ी है, जिससे उसे अपनी पिछली कई हार का बदला चुकता करना है।
टी-20 वर्ल्ड कप में भारत को इंग्लैंड के साथ अपने कई हिसाब बराबर करने है। भारतीय टीम को 2009 के टी-20 वर्ल्ड कप में ग्रुप-चरण में ही इंग्लैंड से 10 विकेटों से करारी हार का सामना करना पड़ा था। इंग्लैंड ने उसी साल चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था।