Team India (Google Search)
नई दिल्ली, 16 फरवरी | भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की रविवार को दूसरी शीर्ष परिषद की बैठक हुई, जिसमें अधिकारियों ने ऑस्ट्रेलिया में एक डे-नाइट टेस्ट मैच खेलने का फैसला लिया। बैठक में भारतीय क्रिकेटरों के संघ (आईसीए) को दो करोड़ रुपये के अनुदान को भी मंजूरी दी गई।
शीर्ष परिषद के एक सदस्य ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि बैठक में यह फैसला लिया गया है कि भारत साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एक डे-नाइट टेस्ट मैच खेलेगा।
सदस्य ने कहा, "यह निर्णय लिया गया है कि भारतीय टीम इस साल के अंत में जब ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी तो वहां पर एक डे-नाइट टेस्ट मैच खेलेगी। हमने इस विचार पर बात की है और हमें महसूस हुआ कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अनुरोध का भी हमें सम्मान करना चाहिए।"