Advertisement

भारतीय क्रिकेट टीम इस देश के खिलाफ खेलेगी अपना दूसरा डे-नाइट टेस्ट मैच

नई दिल्ली, 16 फरवरी | भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की रविवार को दूसरी शीर्ष परिषद की बैठक हुई, जिसमें अधिकारियों ने ऑस्ट्रेलिया में एक डे-नाइट टेस्ट मैच खेलने का फैसला लिया। बैठक में भारतीय क्रिकेटरों के संघ...

Advertisement
Team India
Team India (Google Search)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 16, 2020 • 07:35 PM

नई दिल्ली, 16 फरवरी | भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की रविवार को दूसरी शीर्ष परिषद की बैठक हुई, जिसमें अधिकारियों ने ऑस्ट्रेलिया में एक डे-नाइट टेस्ट मैच खेलने का फैसला लिया। बैठक में भारतीय क्रिकेटरों के संघ (आईसीए) को दो करोड़ रुपये के अनुदान को भी मंजूरी दी गई।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 16, 2020 • 07:35 PM

शीर्ष परिषद के एक सदस्य ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि बैठक में यह फैसला लिया गया है कि भारत साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एक डे-नाइट टेस्ट मैच खेलेगा।

Trending

सदस्य ने कहा, "यह निर्णय लिया गया है कि भारतीय टीम इस साल के अंत में जब ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी तो वहां पर एक डे-नाइट टेस्ट मैच खेलेगी। हमने इस विचार पर बात की है और हमें महसूस हुआ कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अनुरोध का भी हमें सम्मान करना चाहिए।"

आईसीए को फंड दिए जाने पर सदस्य ने कहा कि अभी कुल दो करोड़ रुपये की राशि को मंजूरी दी गई है।

सदस्य ने कहा, "अब तक बोर्ड ने दो करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी है। इसमें से लगभग 50 लाख रुपये चुनाव के दौरान पहले ही आईसीए को दिए जा चुके थे और आगे अभी 1.5 लाख रुपये और जारी किए जाएंगे। लेकिन आईसीए को एक नई प्रजेंटेशन देने की जरूरत है जिसके बाद बाकी धनराशि जारी की जाएगी।"

बैठक में लोकपाल जैन के कार्यकाल पर भी चर्चा की गई। जैन का कार्यकाल समाप्त हो चुका है लेकिन इस पर कोई भी फैसला लेने से पहले एक बार उनसे बातचीत की जाएगी।

सदस्य ने कहा, "बैठक में लोकपाल को लेकर अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है। लेकिन भविष्य में किसी भी फैसले पर पहुंचने से पहले बोर्ड के अधिकारी जैन से बात करेंगे।"
 

Advertisement

Advertisement