7 दिसंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई टेस्ट मैच से ठीक पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लग सकता है। भारत के लिए सीरीज के निर्णायक टेस्ट में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के खेलने को लेकर अभी संशय बरकरार है।
OMG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच हो सकता है रद्द
मोहाली में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के बाद उनके घुटने में दर्द की शिकायत है। चौथे टेस्ट की पूर्व संध्या पर मीडिया से बातचीत करते हुए कप्तान विराट कोहली ने शमी की फिटनेस पर बात करते हुए कहा कि “ शमी अपने घुटने को लेकर कैसा महसूस कर रहे हैं यह जानने के बाद आज शाम को उनके खेलने पर फैसला होगा। मोहाली टेस्ट के बाद उन्हें अपने घुटने में तकलीफ महसूस हुई थी। कोहली ने कहा, शमी पहले घुटने की सर्जरी करा चुके हैं। हम नहीं चाहते हैं कि एक मैच के चलते पूरे सीजन से बाहर हो जाएं।