Advertisement
Advertisement
Advertisement

बांग्लादेश को शिकस्त देकर भारतीय टीम टेस्ट चैंपियनशिप में टॉप पर बरकरार, लगातार 6 टेस्ट मैच जीतकर किया कमाल

इंदौर, 16 नवंबर (आईएएनएस)| भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यहां होल्कर स्टेडियम में खेले गए दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में बांग्लादेश को एक पारी और 130 रनों से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ

Advertisement
बांग्लादेश को शिकस्त देकर भारतीय टीम टेस्ट चैंपियनशिप में टॉप पर बरकरार, लगातार 6 टेस्ट मैच जीतकर कि
बांग्लादेश को शिकस्त देकर भारतीय टीम टेस्ट चैंपियनशिप में टॉप पर बरकरार, लगातार 6 टेस्ट मैच जीतकर कि (twiiter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Nov 16, 2019 • 04:19 PM

इंदौर, 16 नवंबर (आईएएनएस)| भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यहां होल्कर स्टेडियम में खेले गए दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में बांग्लादेश को एक पारी और 130 रनों से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही मेजबान टीम ने सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त बना ली है।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
November 16, 2019 • 04:19 PM

बांग्लादेश की टीम शनिवार को यहां मैच के तीसरे दिन अपनी दूसरी पारी में 213 रनों पर ही ढेर हो गई। बांग्लादेश ने पहली पारी में 150 रन बनाए थे जिसके जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी छह विकेट पर 493 रन बनाकर घोषित कर दी थी।

Trending

दूसरी पारी में मेहमान टीम के लिए सबसे अधिक रन मुश्फीकुर रहीम ने बनाए। उन्होंने 150 गेंदों पर सात चौके की मदद से 64 रन बनाए। रहीम के अलावा, लिटन दास ने 35 और मेहेदी हसन मिराज ने 38 रनों का योगदान दिया।

भारत की ओर से दूसरी पारी में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा चार विकट चटकाए। रविचंद्रन अश्विन और उमेश यादव को दो-दो विकेट मिले जबकि एक विकेट अनुभवी ईशांत शर्मा ने लिया।

दूसरा टेस्ट मैच 22-26 नवम्बर तक कोलकाता में खेला जाएगा। यह भारत का पहला डे-नाइट टेस्ट होगा।

टेस्ट चैंपियनशिप
टेस्ट चैंपियनशिप में भारतीय टीम के पास अब 300 पॉइट्स हो गए हैं। ऐसे में भारतीय टीम दूसरी टीमों से काफी आगे है। 

भारतीय टीम ने टेस्ट चैंपियनशिप में खेले 6 मैच में 6 मैच जीतकर 300 अंक प्राप्त कर टॉप पर पहुंचने का कमाल किया है। वहीं दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड की टीम है जिसके पास 60 अंक मौजूद हैं।

श्रीलंका: 60 (मैच: 2 जीत: 1 हार: 1 मैच: 0)
ऑस्ट्रेलिया: 56 (मैच: 5 जीत: 2 हार: 2 ड्रा: 1)
इंग्लैंड: 56 (मैच: 5 जीत: 2 हार: 2 ड्रा: 1)
वेस्टइंडीज: 0 (मैच: 2 जीत: 0 हार: 2 मैच: 0)
दक्षिण अफ्रीका: 0 (मैच: 3 जीत: 0 हार: 3 मैच: 0)
बांग्लादेश: 0 (मैच: 1 जीत: 0 हार: 1 मैच: 0)
पाकिस्तान: 0 (मैच: 0 जीत: 0 हार: 0 ड्रा: 0)

Advertisement

Advertisement