India vs Bangladesh (IANS)
24 अक्टूबर,नई दिल्ली। बांग्लादेश क्रिकेटर्स ने अपनी हड़ताल खत्म कर दी है और बांग्लादेश क्रिकेट टीम तय कार्यक्रम के अनुसार टी-20 औऱ टेस्ट सीरीज खेलने भारत आएगी। बुधवार को क्रिकेटर्स ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के अधिकारियों से मुलाकात की, जिसे बाद उन्हें आश्वासन दिया गया है कि उनकी सारी मांगे मानी जाएंगी।
बीसीबी अध्यक्ष नजमुल हसन ने कहा कि दोनों पक्षों ने मिलकर मुद्दों का हल निकाल लिया है। अब नेशनल टीम के खिलाड़ी भारत दौरे के लिए 25 अक्टूबर से अपने कैंप की शुरूआत करेंगे।
बता दें कि 21 अक्टूबर को बांग्लादेश के क्रिकेटर्स ने अपनी 11 मांगों को लेकर हड़ताल की घोषणा की थी। जिसमें नेशनल टीम के खिलाड़ियों के साथ घरेलू क्रिकेटर्स भी शामिल थे।