india tour of australia 2020-21 2nd odi in sydney probable playing xi for both the teams (Image Credit: Cricketnmore)
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में मिली हार के बाद अब बारी दूसरे वनडे की है। भारतीय टीम एक बार फिर सिडनी के मैदान पर कंगारूओं के साथ दो-दो हाथ करती हुई नजर आएगी। करो या मरो के इस मुकाबले में भारत के पास जीत के अलावा और कोई विकल्प नहीं है।
यहां से एक छोटी सी गलती और भारत वनडे सीरीज गंवा बैठेगा। ऐसे में विराट एंड कंपनी को दूसरे वनडे में अपना सब कुछ झोंकना होगा और सीरीज को 1-1 से बराबर करने के लिए साम-दाम दण्ड भेद सभी तरीके अपनाने होंगे।
भारत के लिए राह मुश्किल