भारत के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में पहले वनडे में एरॉन फिंच (Aaron Finch) और डेविड वॉर्नर (David Warner) की ओपनिंग जोड़ी ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया को बेहतरीन शुरुआत दी। दोनों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 27.5 ओवरों में 156 रन की पार्टनरशिप की।
इसके साथ ही फिंच और वॉर्नर की जोड़ी ने मिलकर खास वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। दोनों ने वनडे में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा बार 150 या उससे ज्यादा की पार्टनरशिप करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। फिंच और वॉर्नर ने भारत के खिलाफ चौथी बार 150 से ज्यादा की पार्टनरशिप की है।
इस मामले में इन दोनों ने इन दोनों ने रोहित शर्मा और विराट कोहली और शिखर धवन और रोहित का रिकॉर्ड तोड़ा। रोहित और कोहली ने श्रीलंका और धवन और रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 3 बार 150 या उससे ज्यादा रन की पार्टनरशिप की है।
Most 150+ partnerships vs a team in ODIs
— saurabh sharma (@cntact2saurabh) November 27, 2020
4 Finch-Warner vs Ind
3 Rohit-Kohli vs SL
3 Rohit-Shikhar vs Aus#AUSvsIND