भारतीय टीम अभी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है और दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 27 नवंबर से सिडनी के मैदान पर होगा। इस मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ी मशहूर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी और कमेंटेटर डीन जोंस को श्रद्धांजलि देने के लिए हाथ पर काली पट्टी बांध कर मैदान में उतरेंगे और इस दौरान जोंस की याद में एक मिनट का मौन भी रखा जाएगा।
आईपीएल 2020 के दौरान डीन जोंस को दिल का दौरा पड़ा था और जिसके बाद उनकी मौत हो गई थी। जोंस ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 52 टैस्ट और 164 वनडे मैच खेले थे। जोंस आईपीएल में कमेंट्री करने के लिए भारत आए हुए थे, पर कौन जानता था कि वो वापिस ऑस्ट्रेलिया जा ही नहीं पाएंगे। 24 सितंबर को दिल का दौरान पड़ने के चलते हमने उन्हें खो दिया।
उनको श्रद्धांजलि देने के लिए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने भारत के खिलाफ सीरीज के दौरान दो बार श्रद्धांजलि देने का फैसला किया है।