Advertisement

IND vs AUS : अगर रोहित शर्मा वापिस भी आ जाते हैं, तो भी ये परेशानी वैसे ही रहने वाली है - गौतम गंभीर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच में भारतीय टीम की हार ने कई सारे सवाल एकदम से खड़े कर दिए हैं। एक सबसे बड़ा सवाल जो पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने उठाया है, वो है प्लेइंग इलैवन

Advertisement
india tour of australia 2020-21 gautam gambhir ask questions on hardik pandya fitness
india tour of australia 2020-21 gautam gambhir ask questions on hardik pandya fitness (Image Credit: Twitter)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Nov 28, 2020 • 01:47 PM

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच में भारतीय टीम की हार ने कई सारे सवाल एकदम से खड़े कर दिए हैं। एक सबसे बड़ा सवाल जो पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने उठाया है, वो है प्लेइंग इलैवन में हार्दिक पांडया की जगह बनती है या नहीं ?

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
November 28, 2020 • 01:47 PM

हालांकि, पहले वनडे में पांड्या को एक स्पैशलिस्ट बल्लेबाज के रूप में शामिल किया गया था और उन्होंने लाजवाब बल्लेबाजी करते हुए शानदार 90 रनों की पारी खेली। इसके बावजूद वो गंभीर के निशाने पर हैं क्योंकि उन्होंने मैच में गेंदबाजी नहीं की।

Trending

हार्दिक के गेंदबाजी ना करने के चलते भारतीय टीम को एक ऑलराउंडर की कमी खल रही है और इस बारे में कप्तान कोहली भी अपनी चिंता जाहिर कर चुके हैं। मगर अब गंभीर ने टीम के बैलेंस को लेकर सवाल उठाया है कि अगर हार्दिक गेंदबाजी नहीं करते हैं, तो टीम के पास टॉप-6 में ऐसा कोई खिलाड़ी नहीं है जो आपको गेंद से कुछ ओवर डाल कर दे दे।

गंभीर ने इएसपीएन क्रिकइन्फो से बातचीत के दौरान कहा, 'भारतीय टीम पिछले विश्व कप से इस समस्या से जूझ रही है। अगर हार्दिक पांड्या फिट नहीं हैं, तो आपका छठा गेंदबाज कौन है ? अगर रोहित शर्मा प्लेइंग इलैवन में वापिस भी आते हैं, तो भी ये समस्या ऐसे ही रहने वाली है क्योंकि टॉप-6 में आपके पास ऐसा कोई भी खिलाड़ी नहीं है, जो आपको कुछ ओवर डाल कर दे सके।'

गंभीर ने ये माना कि ऑस्ट्रेलियाई टीम का बैलेंस भारतीय टीम का बैलेंस बेहतर है।

उन्होंने आगे कहा, 'ऑस्ट्रेलिया के पास ऑलराउंडर्स की भरमार है, जबकि भारत के पास सिर्फ हार्दिक पांडया हैं, लेकिन वो भी गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं और अगर हम उनका विकल्प तलाशने की कोशिश करें तो सिर्फ विजय शंकर का नाम दिमाग में आता है। मगर, क्या वो हार्दिक जैसा प्रभाव छोड़ सकते हैं और क्या वो आपको 7-8 ओवर डाल कर दे सकते हैं ? मुझे शक है।'

अगर देखा जाए तो भारत को हार्दिक की गेंदबाजी की कमी खल रही है और ये कमी पहले वनडे में भी खलती दिखी और शायद हमें पूरे ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर वो गेंदबाजी करते हुए ना दिखें। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या भारतीय टीम इस कमी के रहते हुए कंगारूओं को उन्हीं की धरती पर हरा सकती है।

Advertisement

Advertisement