ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच में भारतीय टीम की हार ने कई सारे सवाल एकदम से खड़े कर दिए हैं। एक सबसे बड़ा सवाल जो पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने उठाया है, वो है प्लेइंग इलैवन में हार्दिक पांडया की जगह बनती है या नहीं ?
हालांकि, पहले वनडे में पांड्या को एक स्पैशलिस्ट बल्लेबाज के रूप में शामिल किया गया था और उन्होंने लाजवाब बल्लेबाजी करते हुए शानदार 90 रनों की पारी खेली। इसके बावजूद वो गंभीर के निशाने पर हैं क्योंकि उन्होंने मैच में गेंदबाजी नहीं की।
हार्दिक के गेंदबाजी ना करने के चलते भारतीय टीम को एक ऑलराउंडर की कमी खल रही है और इस बारे में कप्तान कोहली भी अपनी चिंता जाहिर कर चुके हैं। मगर अब गंभीर ने टीम के बैलेंस को लेकर सवाल उठाया है कि अगर हार्दिक गेंदबाजी नहीं करते हैं, तो टीम के पास टॉप-6 में ऐसा कोई खिलाड़ी नहीं है जो आपको गेंद से कुछ ओवर डाल कर दे दे।