Advertisement

Ind Vs Aus: रोहित शर्मा अगर सावधान नहीं रहे तो फिर वह दोबारा खतरे में पड़ सकते हैं: रवि शास्त्री

India tour of Australia:ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का नाम नहीं है। रोहित शर्मा तीनों फॉर्मेट में टीम का हिस्सा नहीं हैं। रोहित को आईपीएल-13 में पंजाब के खिलाफ खेले गए एक मैच में...

Advertisement
India tour of Australia India head coach Ravi Shastri talks about rohit Sharma hamstring injury in h
India tour of Australia India head coach Ravi Shastri talks about rohit Sharma hamstring injury in h (Rohit Sharma injury)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Nov 01, 2020 • 05:19 PM

India tour of Australia:ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का नाम नहीं है। रोहित शर्मा तीनों फॉर्मेट में टीम का हिस्सा नहीं हैं। रोहित को आईपीएल-13 में पंजाब के खिलाफ खेले गए एक मैच में हैमिस्टिंग की वजह से मैदान से बाहर जाना पड़ा था उसके बाद से ही वह मैदान से गायब हैं। रोहित की फिटनेस को लेकर मीडिया में रोजाना नई-नई बातें आ रही हैं। इस बीच टीम के हेड कोच रवि शास्त्री ने रोहित की चोट को लेकर बयान दिया है।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
November 01, 2020 • 05:19 PM

टाइम्स नॉउ के साथ बातचीत के दौरान शास्त्री ने कहा, 'रोहित की चोट को चिकित्सा भाग के प्रभारी लोगों द्वारा देखा जा रहा है। हम इसमें शामिल नहीं हैं। उन्होंने चयनकर्ताओं को एक रिपोर्ट सौंपी है और वह अपना काम कर रहे हैं। मेरा सिलेक्शन से कोई लेना-देना नहीं है मुझे सिर्फ मेडिकल रिपोर्ट के बारे में जानकारी है जिसमें कहा गया है कि अगर रोहित सावधान नहीं रहते हैं तो फिर वह दोबारा खतरे में पड़ सकते हैं।'

Trending

शास्त्री ने आगे कहा, 'एक खिलाड़ी के लिए चोटिल होने से ज्यादा निराशाजनक कुछ नहीं होता है। कभी-कभी आप जानते हैं, आप उस कमरे से बाहर निकलना चाहते हैं और कोशिश करते हैं और देखते हैं कि आप कितनी जल्दी मैदान पर वापस आ सकते हैं लेकिन सबकुछ आपके हाथों में नहीं होता है। आप खेलना चाहते हैं, आप खुद को परखना चाहते हैं। लेकिन केवल आपको ही यह पता होता है कि क्या आप 100% फिट हैं या नहीं।'

बगैर फिट हुए रोहित को नहीं खेलना चाहिए: रवि शास्त्री ने कहा, 'मैं खुद एक क्रिकेटर रहा हूं 1991 में मुझे ऑस्ट्रेलिया जाने की वजह से नुकसान उठाना पड़ा था। मुझे वहां नहीं जाना चाहिए था। अगर मैंने 3-4 महीने का ब्रेक लिया होता और फिट होकर लौटता तो मैं भारत के लिए पांच साल और खेल सकता था। मैं अनुभव से कह रहा हूं कि यह मामला भी बिल्कुल मेरी ही तरह है। रोहित शर्मा टीम के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं और उन्हें बगैर पूरा फिट हुए दौरे पर नहीं जाना चाहिए।'

Advertisement

Advertisement