IND vs AUS: भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा शुरू होने में कुछ ही दिन शेष हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क (Michael Clarke) ने भारतीय टीम को लेकर बड़ी बात कही है। माइकल क्लार्क के अनुसार भारतीय टीम को शुरुआत से ही कंगारूओं के खिलाफ अच्छा खेलना होगा और अगर वह ऐसा करने में कामयाब नहीं होते तो फिर उनकी हार तय है।
स्काई स्पोर्ट्स रेडियो से बातचीत के दौरान माइलक क्लार्क ने कहा, 'वन-डे और टी-20 सीरीज काफी महत्वपूर्ण होने वाली है जिसमें विराट कोहली को सामने से आकर टीम का नेतृत्व करना होगा। मुझे लगता है कि विराट कोहली जो टोन सेट करेंगे और जब वह पहले टेस्ट मैच के बाद चले जाएंगे तो वह टीम की जीत में एक बड़ी भूमिका निभाएगा।'
माइलक क्लार्क ने आगे कहा, 'अगर भारतीय टीम को वनडे और टी 20 सीरीज में सफलता नहीं मिलती है, तब वह टेस्ट मैचों में परेशानी में आ जाएंगे। और मेरी राय में उन्हें 4-0 से करारी हार मिलेगी।' बातचीत के दौरान माइलक क्लार्क ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की भी जमकर तारीफ की है।