Advertisement

एक साल के बाद भारत की टीम खेलेगी टेस्ट क्रिकेट घर से बाहर, जानिए कब और कहां होगें टेस्ट मैच

  नई दिल्ली, 7 जुलाई।  भारतीय क्रिकेट टीम तकरीबन एक साल बाद घर से बाहर अपना पहला टेस्ट मैच 26 जुलाई से गॉल में मेजबान श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी। श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने एक बयान जारी कर भारत और श्रीलंका

Advertisement
भारत बनाम श्रीलंका
भारत बनाम श्रीलंका ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 07, 2017 • 06:47 PM

 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 07, 2017 • 06:47 PM

नई दिल्ली, 7 जुलाई।  भारतीय क्रिकेट टीम तकरीबन एक साल बाद घर से बाहर अपना पहला टेस्ट मैच 26 जुलाई से गॉल में मेजबान श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी। श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने एक बयान जारी कर भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली टेस्ट, वनडे और टी-20 सीरीज के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है।  क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, तीन टेस्ट, पांच वनडे और टी-20 की सीरीज से पहले कोई अभ्यास मैच का कार्यक्रम नहीं रखा गया है। 

पहला टेस्ट मैच गॉल में 26 जुलाई को शुरू होगा। दूसरा टेस्ट सिंहली स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर तीन से सात अगस्त के बीच और तीसरा टेस्ट पालेकेले में 12 से 16 अगस्त के बीच खेला जाएगा। पालेकेले में ही दूसरा और तीसरा वनडे क्रमश: 24 और 27 अगस्त को खेला जाएगा। वनडे सीरीज की शुरुआत 20 अगस्त से डांबुला में होगी। 

चौथा और पांचवां वनडे मैच खेट्टाराम में होगा। इसी जगह इकलौता टी-20 मैच छह सितंबर को खेला जाएगा। श्रीलंका ने इससे पहले 2015 में भारत की मेजबानी की थी।  भारत ने विदेशी जमीं पर अंतिम टेस्ट पिछले साल विंडीज में खेला था। श्रीलंका दौरे पर भारत अपने नए मुख्य कोच के साथ जाएगा।

Trending

खुशखबरी, दिग्गज का आया बयान, धोनी खेेलेगें 2019 का वर्ल्ड कप

Advertisement

TAGS
Advertisement