बासेट्रे (सेंट किट्स), 16 जुलाई (CRICKETNMORE)| बल्लेबाजों के दमदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम यहां खेले जा रहे दूसरे चार दिवसीय अभ्यास मैच में के तीसरे दिन शुक्रवार की समाप्ति के बाद वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) अध्यक्ष एकादश के खिलाफ 158 रनों से आगे है।
भारत ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 364 रन बनाए थे, जवाब में अध्यक्ष एकादश ने अपनी दूसरी पारी में दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट के नुकसान पर 26 रन बना लिए हैं। अध्यक्ष एकादश की तरफ से हकीम कॉर्नवॉल ने सर्वाधिक पांच विकेट लिए। मेजबान अपनी पहली पारी में 180 रनों पर ही सिमट गई थी। ये भी पढ़ें: इस्लाम के लिए क्रिकेट छोड़ सकता है यह दिग्गज
अपने पहले दिन (गुरुवार) के स्कोर 93 रनों पर तीन विकेट से आगे खेलने उतरी भारतीय टीम को कल के नाबाद बल्लेबाज लोकेश राहुल (64) और कप्तान विराट कोहली (51) ने आगे बढ़ाया। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 88 रनों की साझेदारी की। इसी स्कोर पर राहुल रिटायर्ड हर्ट हो गए।