भारत-जिम्बाब्वे T20I सीरीज के लिए टीमों की घोषणा,वर्ल्ड कप खेलने वाले सिर्फ 3 खिलाड़ी टीम में, देखें शेड्यूल और लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स
India Tour Of Zimbabwe T20I Series: भारतीय क्रिकेट टीम 6 जुलाई से जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज खेलेगी। रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा जैसे दिग्गज खिलाड़ी टी-20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीत के...
जिम्बाब्वे के खिलाफ इस सीरीज के लिए शुभमन गिल को टीम का कप्तान बनाया गया है। वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा रहे यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन औऱ शिवम दुबे इस सीरीज के लिए चुने गए थे, लेकिन वह पहले दो मैच नहीं खेल पाएं। उनकी जगह पहले दो मैच के लिए साईं सुदर्शन, जितेश शर्मा और हर्षित राणा को मौका मिला है। इसके अलावा रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान भी टीम में हैं, जिन्हें टी-20 वर्ल्ड कप में रिजर्व खिलाड़ियों के तौर पर चुना गया था।
आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले अभिषेक शर्मा, ध्रुव जुरेल, रियान पराग और तुषार पांडे को पहली बार टीम में मौका मिला है। ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को भी चुना गया था, लेकिन चोट के चलते वह बाहर हुए और उनकी जगह दुबे को शामिल किया गया।
Trending
Jet
— BCCI (@BCCI) July 1, 2024
Set
Zimbabwe #TeamIndia | #ZIMvIND pic.twitter.com/q3sFz639z7
वर्ल्ड कप की जीत के साथ बतौर हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो गया और इस दौरे पर वीवीएस लक्ष्मण यह जिम्मेदारी संभालेंगे। सीरीज के सभी हरारे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जाएंगे। सभी पांच मैच भारतीय समय के अनुसार दोपहर 4.30 बजे से शुरू होंगे।
भारत बनाम जिम्बाब्वे टी-20 इंटरनेशनल सीरीज का शेड्यूल
पहला टी-20 इंटरनेशनल – शनिवार, 6 जुलाई
दूसरा टी-20 इंटरनेशनल – रविवार, 7 जुलाई
तीसरा टी-20 इंटरनेशनल – बुधवार, 10 जुलाई
चौथा टी-20 इंटरनेशनल – शनिवार, 13 जुलाई
पांचवां टी-20 इंटरनेशनल – रविवार, 14 जुलाई
जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले दो टी-20 के लिए भारतीय टीम
शुभमन गिल (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे, साई सुदर्शन, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), हर्षित राणा।
जिम्बाब्वे टीम: सिकंदर रजा (कप्तान), फराज अकरम, ब्रायन बेनेट, जॉनथन कैंपबेल, तेंदई चतारा, ल्यूक जोंगवे, इनोसेंट कैया, क्लाइव मदंडे, वेस्ली मधेवेरे, तदीवानाशे मारुमानी, वेलिंगटन मसाकाद्जा, ब्रैंडन मावुता, ब्लेसिंग मुजरबानी, डायोन मायर्स, एंटम नकवी, रिचर्ड नगारवा, मिल्टन शुम्बा।
कहां देख सकेंगे भारत-जिम्बाब्वे का मैच
Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy
भारत-जिम्बाब्वे टी-20 इंटरनेशनल सीरीज के मुकाबले टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकेंगे। वहीं लाइव स्ट्रीमिंग का लुत्फ सोनी लिव एप और वेबसाइट पर उठा सकेंगे