India Tour Of Zimbabwe T20I Series: भारतीय क्रिकेट टीम 6 जुलाई से जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज खेलेगी। रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा जैसे दिग्गज खिलाड़ी टी-20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीत के साथ इस फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं और वर्ल्ड कप टीम के ज्यादातर खिलाड़ियों को इस सीरीज में आगाम दिया गया है।
जिम्बाब्वे के खिलाफ इस सीरीज के लिए शुभमन गिल को टीम का कप्तान बनाया गया है। वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा रहे यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन औऱ शिवम दुबे इस सीरीज के लिए चुने गए थे, लेकिन वह पहले दो मैच नहीं खेल पाएं। उनकी जगह पहले दो मैच के लिए साईं सुदर्शन, जितेश शर्मा और हर्षित राणा को मौका मिला है। इसके अलावा रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान भी टीम में हैं, जिन्हें टी-20 वर्ल्ड कप में रिजर्व खिलाड़ियों के तौर पर चुना गया था।
आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले अभिषेक शर्मा, ध्रुव जुरेल, रियान पराग और तुषार पांडे को पहली बार टीम में मौका मिला है। ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को भी चुना गया था, लेकिन चोट के चलते वह बाहर हुए और उनकी जगह दुबे को शामिल किया गया।
Jet
— BCCI (@BCCI) July 1, 2024
Set
Zimbabwe #TeamIndia | #ZIMvIND pic.twitter.com/q3sFz639z7