धर्मशाला, 26 मार्च (CRICKETNMORE): आस्ट्रेलिया के खिलाफ हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) स्टेडियम में चल रहे चौथे टेस्ट के दूसरे दिन रविवार को भारतीय टीम 248 रन बनाने में छह विकेट गंवा चुकी है। दूसरे सत्र तक दो विकेट पर 153 रन बनाकर मजबूत नजर आ रही भारतीय टीम ने तीसरे सत्र में चार विकेट गंवाए। यह चारो विकेट नाथन लॉयन ने लिए।
रिद्धिमान साहा 10 और रवींद्र जडेजा 16 रन बनाकर नाबाद हैं। भारत अभी भी पहली पारी के आधार पर आस्ट्रेलिया से 52 रन पीछे है। BREAKING: केएल राहुल ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़े बल्लेबाज के रिकॉर्ड की कर ली बराबरी
भारतीय पारी में मुरली विजय (11) और लोकेश राहुल (60) ने 21 रन ही जोड़े थे कि विजय जोश हाजलेवुड की गेंद पर विकेट के पीछे मैथ्यू वेड के हाथों लपके गए। इसके बाद राहुल ने चेतेश्वर पुजारा (57) के साथ मिलकर भोजनकाल तक टीम के स्कोर को 64 तक पहुंचाया।