Advertisement

दृष्टिहीन टी-20 वर्ल्ड कप में भारत ने नेपाल को 152 रनों से हराया

गुंटूर, 8 फरवरी | शानदार फॉर्म में चल रही भारतीय क्रिकेट टीम ने दृष्टिहीन टी-20 विश्व कप में बुधवार को नेपाल को 152 रनों से करारी मात दी। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में एक विकेट

Advertisement
दृष्टिहीन टी-20 वर्ल्ड कप में भारत ने नेपाल को 152 रनों से हराया
दृष्टिहीन टी-20 वर्ल्ड कप में भारत ने नेपाल को 152 रनों से हराया ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 08, 2017 • 11:40 PM

गुंटूर, 8 फरवरी | शानदार फॉर्म में चल रही भारतीय क्रिकेट टीम ने दृष्टिहीन टी-20 विश्व कप में बुधवार को नेपाल को 152 रनों से करारी मात दी। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर 289 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। भारत के लिए अजय कुमार रेड्डी (109) ने शतकीय पारी खेली। उनके अलावा वेंकटेश्वरा राव ने नाबाद 82 रन और दुर्गा राव ने 53 रनों की पारी खेली। बांग्लादेश के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट मैच में भारत रचना चाहेंगा यह खास रिकॉर्ड

विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए नेपाल की टीम 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 137 रन ही बना सकी। उसके लिए रमेश बहादुर बानिया ने नाबाद 35 और बिक्रम बहादुर राणा ने नाबाद 25 रन बनाए। भारत के लिए अजय और मोहम्मद जफर इकबाल ने एक-एक विकेट लिया।

बेंगलुरू में खेले गए एक अन्य मैच में पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को करारी शिकस्त दी। पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट पर 373 रन बनाए। वेस्टइंडीज जवाब में नौ विकेट खोकर 191 रन ही बना सकी और 192 रनों से मैच हार गई। कोहली एंड कंपनी को इन 5 खतरनाक बांग्लादेशी खिलाड़ी से बचना होगा..

विश्व कप के एक और मैच में बुधवार को श्रीलंका ने बांग्लादेश को छह विकेट से मात दी। श्रीलंका ने बांग्लादेश को 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 141 रनों पर रोक दिया और महज 12 ओवरों में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 08, 2017 • 11:40 PM

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement