भारतीय अंडर-19 टीम श्रीलंका का क्लीन स्वीप करने के करीब Images (Twitter)
26 जुलाई। भारतीय अंडर-19 टीम ने यहां महिंद्रा राजपक्षे इंटरनेशनल स्टेडियम में दूसरे यूथ टेस्ट मैच के तीसरे दिन गुरुवार को श्रीलंका को पहली पारी में 316 रन पर समेटने के बाद उसे फॉलोऑन खेलने के लिए बाध्य कर दिया।
श्रीलंका ने फॉलोऑन खेलते हुए दिन की समाप्ति तक 47 रन पर तीन विकेट गंवा दिए हैं। मेजबान टीम अभी भारत के आठ विकेट पर 613 रन पारी घोषित के स्कोर से 250 रन पीछे है और उसके सात विकेट शेष है। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
स्टंप्स के समय नुवानीदु फर्नाडो दो और सेनारत्ने खाता खोले बिना क्रीज पर मौजूद है।