Advertisement

इंडिया अंडर-19 बी टीम ने चतुष्कोणीय वनडे सीरीज में साउथ अफ्रीका को 1 रन से दी पटखनी

इंडिया अंडर-19 बी क्रिकेट टीम ने गुरुवार को यहां खेले गए चतुष्कोणीय वनडे सीरीज के अपने दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका को एक रन से हरा दिया। इंडिया-अंडर 19-बी की दो मैचों में यह लगातार दूसरी जीत है। टीम ने

Advertisement
इंडिया अंडर-19 बी टीम ने  चतुष्कोणीय वनडे सीरीज में साउथ अफ्रीका  को 1 रन से दी पटखनी Images
इंडिया अंडर-19 बी टीम ने चतुष्कोणीय वनडे सीरीज में साउथ अफ्रीका को 1 रन से दी पटखनी Images (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Mar 07, 2019 • 06:05 PM

इंडिया अंडर-19 बी क्रिकेट टीम ने गुरुवार को यहां खेले गए चतुष्कोणीय वनडे सीरीज के अपने दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका को एक रन से हरा दिया। इंडिया-अंडर 19-बी की दो मैचों में यह लगातार दूसरी जीत है। टीम ने अपने पहले मैच में अफगानिस्तान को सात विकेट से हराया था। दक्षिण अफ्रीका की दो मैचों में यह लगातार दूसरी हार है। 

इंडिया अंडर-19-बी क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.1 ओवर में 198 रन का स्कोर बनाया और फिर दक्षिण अफ्रीकी अंडर-19 टीम को निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट पर 197 रन पर रोक दिया। 

दक्षिण अफ्रीका के लिए रुआन टर्बलांचे ने 73, एंडिले मोकागाने ने 64 और कप्तान मैथ्यू मोंटगोमेरी ने 21 रन बनाए। टीम ने 197 के स्कोर पर लगातार तीन विकेट गंवा दिए, जिसके कारण वह लक्ष्य से एक रन दूर रह गई। 

इंडिया अंडर-19 बी की ओर से करण लाल और सुमित जुयाल ने दो-दो जबकि सुशांत मिश्रा और प्रभात मौर्या ने एक-एक विकेट लिए। 

इससे पहले, इंडिया अंडर-19 बी ने 49.1 ओवर में 198 रन का स्कोर बनाया। टीम के लिए समीर रिजवी ने 40, प्रयास बरमन ने 28, प्रग्नेश कानपिलेवर ने 42 और तिलक वर्मा ने 33 रन बनाए। 

दक्षिण अफ्रीका के लिए सिया प्लाजिए ने तीन, जैरेड जॉडाइन और ब्रायस परसोंस ने दो-दो और अकिले क्लोएट तथा जोनाथन बर्ड ने एक-एक विकेट लिए। 

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
March 07, 2019 • 06:05 PM

Trending

Advertisement

Advertisement