दूसरे टी- 20 से भारत की टीम से बाहर होगा दिग्गज, इस अनुभवी गेंदबाज की होगी वापसी ()
28 जनवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। पहले टी- 20 में भारत की टीम को इंग्लैंड ने 7 विकेट से हरा दिया। पहले टी- 20 में भारत की ऑल राउंड परफॉर्मेंस बेहद ही औसत रही थी लेकिन वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी से भारत को चारो खाने चित कर दिया था।
ऐसे में नागपुर टी- 20 में भारत को सीरीज बचाने के लिए किसी भी हालत में जीत जरूरी है। ऐसे में देखना होगा कि विराट कोहली दूसरे टी- 20 में क्या टीम में तब्दीली करते हैं या फिर नहीं.. वैसे हम आपको बताते हैं दूसरे टी- 20 के लिए संभावित इलेवन..
ओपनिंग में केएल राहुल और कोहली..











