IND vs AFG: एक-दूसरे के खिलाफ कैसा है दोनों टीमों का रिकॉर्ड, यहां जानिए आंकड़े
भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 में अपना दूसरा मैच खेलने के लिए तैयार है। अफगानिस्तान के खिलाफ दिल्ली में खेला जाने वाला ये मुकाबला दोनों टीमों के लिए अहम होगा।
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का 9वां मैच भारत और अफगानिस्तान के बीच कल यानि 11 अक्तूबर के दिन अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में खेला जाएगा। भारत अपना पहला मैच जीतकर इस मैच में उतरेगा जबकि अफगानिस्तान अपना पहला मैच हारने के बाद इस मैच में उलटफेर के इरादे से आएगा। वैसे तो इस मैच के लिए टीम इंडिया क्लीयर फेवरिट है लेकिन रोहित शर्मा की टीम अफगानिस्तान को हल्के में लेने की कोशिश कभी नहीं करेगी क्योंकि उन्हें 2019 वर्ल्ड कप का मैच जरूर याद होगा जिसमें अफगानिस्तानी टीम लगभग-लगभग उलटफेर कर गई थी।
अगर इन दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड्स की बात करें तो भारत अफगानिस्तान से बहुत आगे है। दोनों टीमें वनडे वर्ल्ड कप में अपनी दूसरी भिड़ंत के लिए तैयार हैं, 50 ओवर के प्रारूप में अब तक ये दोनों टीमें केवल तीन बार आमने-सामने हुई हैं और ये पहली बार होगा कि ये दोनों टीमें दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भिड़ेंगी। वनडे प्रारूप में दोनों टीमों के बीच अब तक हुई 3 मुलाकातों में भारत ने अफगानिस्तान को 2 बार हराया है जबकि एक मुकाबला टाई रहा था।
Trending
जो एक मैच टाई हुआ था वो 2018 एशिया कप के दौरान हुआ था। वहीं, वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में, दोनों देशों में केवल एक बार ही भिड़ंत हुई है और ये मुकाबला 2019 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान साउथेम्प्टन के रोज़ बाउल में खेला गया था। भारत ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 224/8 का स्कोर बनाया था और जवाब में अफगानिस्तान लगभग-उलटफेर करने वाला था लेकिन भारतीय टीम ने 11 रनों से ये मुकाबला जीत लिया।
Also Read: Live Score
अरुण जेटली स्टेडियम में, भारत और अफगानिस्तान ने एक बार भी नहीं खेला है, लेकिन मेन इन ब्लू ने इस मैदान पर 23 बार खेला है, जहां उन्होंने 13 मैच जीते हैं और 9 हारे हैं, जबकि एक मैच बिना किसी परिणाम के समाप्त हुआ है। इस मैदान पर भारत का सर्वोच्च स्कोर 289 है, लेकिन नए ट्रैक पर ये नंबर बदल सकता है। कुल मिलाकर ये कहा जा सकता है कि भारत अगर अपने पूरे पराक्रम से खेला तो अफगानिस्तान आसपास भी नहीं भटक पाएगा।