Advertisement
Advertisement
Advertisement

कप्तान स्मिथ औऱ बेली के शतक सामने फीका पड़ा रोहित का शतक, ऑस्ट्रेलिया 5 विकेट से जीता

12 जनवरी, पर्थ  (CRICKETNMORE) । भारत और आस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच मंगलवार को पर्थ के वेस्टर्न आस्ट्रेलिया क्रिकेट एसोसिएशन (वाका) मैदान पर खेला जाएगा। भारत ने अपने घर में दक्षिण अफ्रीका को टेस्ट

Advertisement
India vs Australia 1st ODI Live Scorecard, Match Report
India vs Australia 1st ODI Live Scorecard, Match Report ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 12, 2016 • 07:46 AM

12 जनवरी, पर्थ  (CRICKETNMORE) । भारत और आस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच मंगलवार को पर्थ के वेस्टर्न आस्ट्रेलिया क्रिकेट एसोसिएशन (वाका) मैदान पर खेला जाएगा। भारत ने अपने घर में दक्षिण अफ्रीका को टेस्ट श्रृंखला में करारी शिकस्त दी थी तो वहीं आस्ट्रेलिया ने भी वेस्टइंडीज को अपने घर में पटखनी दी है।आस्ट्रेलिया इस मैच में अपने स्ट्राइक गेंदबाज मिशेल स्टार्क के बिना उतरेगी वह चोट के चलते टीम से बाहर हैं। उनकी गैरमौजूदगी में टीम के गेंदबाजी आक्रमण का दारोमदार युवा और अनुभवहीन जोस हेजलवुड पर होगा।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 12, 2016 • 07:46 AM

पहला वन डे : भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच रिर्पोट

टॉस :  भारत के कप्तान धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया

Trending

वैन्यू : वेस्टर्न आस्ट्रेलिया क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पर्थ

पहली पारी (भारत) : टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की टीम ने रोहित शर्मा के नाबाद 171 रन और विराट कोहली के शानदार 91 रनों की बदौलत 50 ओवर में 3 विकेट 309 रन बनाए। रोहित शर्मा और विराट कोहली ने दूसरे विकेट के लिए शानदार 207 रन की पार्टनरशिप कर भारत के स्कोर को 300 के पार ले जाने में खास भूमिका अदा करी। इतना ही नहीं रोहित शर्मा ने पर्थ के मैदान पर शतक लगाकर पहले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए जिन्होंने पर्थ में शतक जमाया। शिखर धवन आज के मैच में असफल रहे और केवल 9 रन ही बना सके तो कप्तान धोनी ने 18 रन बनाकर आउट हुए तो रविंद्र जडेजा ने 10 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के तरफ से गेंदबाजी में जेम्स फॉल्कनर ने 2 विकेट तो जोस हेजलवुड को 1 विकेट मिला।

दूसरी पारी (ऑस्ट्रेलिया) : 309 रन का लक्ष्य को पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियन टीम के तरफ से खुद कप्तान स्टीव स्मिथ ने शानदार 149 रन और साथ ही जॉर्ज बेली के 112 रन की बदौलत भारत को 5 विकेट से हराने में मुख्य भमिका निभाई। ऑस्ट्रेलिया ने 49.2 ओवर में 310 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। स्टीव स्मिथ ने वनडे करियर का आज 5वां शतक जमाया तो वहीं स्टीव स्मिथ ने अपने वनडे करियर का तीसरा शतक जमाया। भारत के गेंदबाजों के तरफ से सिर्फ डेब्यू कर रहे गेंदबाज बारिंदर सरण ने 3 विकेट चटकाए तो वहीं अश्विन को 2 विकेट मिला।

मैन ऑफ द मैच : स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया)

सीरीज स्कोर : ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 1- 0 से आगे

टीमें:

आस्ट्रेलिया : स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वार्नर, एरॉन फिंच, जॉर्ज बेली, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल मार्श, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), जेम्स फॉल्कनर, स्कॉट बोलैंड, जोस हेजलवुड, जोएल पेरिस।

भारत:  शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), गुरकीरत मान, मनीष पांडेय, रवींद्र जडेजा, आर. अश्विन, उमेश यादव, बारिंदर सरण, इशांत शर्मा, अक्षर पटेल, ऋषि धवन।

Advertisement

TAGS
Advertisement