बुमराह-सूर्यकुमार समेत कई खिलाड़ी इतिहास रचने के करीब,भारत-ऑस्ट्रेलिया के पहले T20I में बन सकते हैं (Image Source: Google)
India vs Australia 1st T20I Stats Preview: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बुधवार (29 अक्टूबर) को कैनबरा के मनुका ओवल स्टेडियम में पांच टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार मुकाबले की शुरूआत दोपहर 1.45 बजे से होगी। इस मुकाबले में कई रिकॉर्डस भी बन सकते हैं, आइए जानते हैं।
सूर्यकुमार यादव के 150 छक्के
सूर्यकुमार यादव (148) अगर दो छक्के जड़ लेते हैं तो टी-20 इंटरनेशनल में 150 या उससे ज्यादा छक्के जड़ने वाले भारत के दूसरे औऱ दुनिया के पांचवें क्रिकेटर बन जाएंगे। रोहित शर्मा, मुहम्मद वसीम,मार्टिन गुप्टिल और जोस बटलर ही अभी तक ऐसा कर पाए हैं।