भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में एक ओर जहां रनों की आतिशबाजी देखने को मिल रही थी। वहीं, दूसरी ओर लाइव मैच में एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसे देखने के बाद क्रिकेट फैंस के चेहरों पर मुस्कान आना लाजमी है। इस लाइव मैच के दौरान स्टेडियम में बैठे बॉयफ्रेंड ने अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज कर दिया और इस नजारे को देखकर ना सिर्फ उसकी गर्लफ्रेंड बल्कि सभी दर्शक भी हैरान हो गए।
हालांकि, लाइव मैच में ये पहली बार नहीं था कि किसी कपल ने एक दूसरे को प्रपोज किया हो। इससे पहले भी लाइव मैच के दौरान कई बार ऐसी तस्वीरें और वीडियो सामने आई हैं, जहां बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड ने भारी भीड़ के सामने अपने प्यार का इजहार करते हैं और जवाब में उन्हें हां सुनने को मिलती है।
इस मैच के दौरान भी जब भारतीय बॉयफ्रेंड ने अपनी ऑस्ट्रेलियाई प्रेमिका को प्रपोज करने के लिए रिंग निकाली, तो प्रेमिका हैरान रह गई और उसके चेहरे पर हैरानी के साथ-साथ एक खुशी भी देखी जा सकती थी। ऐसे में प्रेमिका ने स्टेडियम में मौजूद दर्शकों के सामने अपने बॉयफ्रेंड को हां कर दी।