Advertisement

IND vs AUS 2nd ODI : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक से चूके विराट कोहली, लेकिन फिर भी बना डाला ये विश्व रिकॉर्ड

सिडनी के मैदान पर खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। विराट हर गुजरते मैच के साथ कोई ना कोई रिकॉर्ड अपने नाम करते जा रहे हैं। ऐसे

Advertisement
india vs australia 2nd odi virat kohli becomes 8th batsman to reach 22000 international landmark
india vs australia 2nd odi virat kohli becomes 8th batsman to reach 22000 international landmark (Image Credit: BCCI)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Nov 29, 2020 • 06:23 PM

सिडनी के मैदान पर खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। विराट हर गुजरते मैच के साथ कोई ना कोई रिकॉर्ड अपने नाम करते जा रहे हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दूसरे इंटरनेशनल क्रिकेट मैच में विराट ने इतिहास रचते हुए सबसे तेज 22 हजार रन पूरे कर लिए हैं। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में ये कारनामा करने वाले वो दुनिया के सबसे तेज बल्लेबाज बन गए हैं। 

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
November 29, 2020 • 06:23 PM

विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जैसे ही अपना 78वां रन पूरा किया। वैसे ही उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 22000 रन पूरे कर लिए। 'रन मशीन' के नाम से मशहूर विराट कोहली दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 10 हजार, 11 हजार, 12 हजार, 13 हजार, 14 हजार, 15 हजार, 16 हजार, 17 हजार, 18 हजार, 19 हजार, 20 हजार, 21 हजार और 22 हजार रन बनाए हैं। 

Trending

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 22 हजार रन पूरा करने के अलावा कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 2000 रन भी पूरे कर चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 2000 रन बनाने वाले कोहली तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन चुके हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2000 वनडे रन बनाने वाले वो दुनिया के 5वें बल्लेबाज हैं।

विश्व क्रिकेट में विराट से पहले डेसमंड हैन्स, विवियन रिचर्ड्स, सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा भी ये कारनामा कर चुके हैं। अगर तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच की बात करें तो विराट कोहली 87 गेंदों में 89 रन की पारी खेलकर आउट हुए। विराट अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के 71वें शतक से चूक गए और एक अहम बात ये है कि विराट ने पिछले 15 महीनों से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में एक भी शतक नहीं लगाया है। 

विराट ने 22 हजार के आंकड़े तक पहुंचने के लिए 418 अंतर्राष्ट्रीय पारियों का समय लिया। जबकि भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर 418 अंतर्राष्ट्रीय पारियों में 21 हजार रन ही बना पाए थे। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि कोहली मौजूदा समय में सभी खिलाड़ियों से आगे निकलते हुए नजर आ रहे हैं।

Advertisement

Advertisement