तीसरे टी- 20 में भारतीय खिलाड़ी बना सकते हैं ये पांच कमाल के रिकॉर्ड को
12 अक्टूबर, हैदराबाद (CRICKETNMORE)। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच निर्णायक तीसरा टी- 20 मैच हैदराबाद में खेला जाएगा। दोनों टीम एक - एक मैच जीतकर बराबरी पर है। ऐसे में तीसरा टी- 20 मैच बेहद ही रोमांचक है। तीसरे टी-
तीसरे टी- 20 में यदि धोनी 38 बना लेगें तो टी- 20 क्रिकेट में भारत में खेलते हुए 500 रन पूरा कर लेगें। ऐसा करने वाले धोनी दूसरे भारतीय क्रिकेटर बन जाएगें। धोनी से आगे कोहली हैं जिनके नाम अबतक 600 रन भारत में टी- 20 इंटरनेशनल में दर्ज है।
मनोज तिवारी की वाइफ है काफी खूबसूरत, जरूर देखें
युजवेंद्र चहल साल 2017 के टी- 20 इंटनेशनल में अबतक 12 विकेट ले चुके हैं। यदि चहल एक विकेट चटका लेते हैं तो इमरान ताहिर, कार्लोस ब्रेथवेट, शादाब खान और लसिथ मलिंगा से आगे निकल जाएगें। इन सभी गेंदबाजों ने साल 2017 के टी- 20 इंटरनेशनल में अबतक 12 विकेट चटकाए हैं। साल 2017 में सबसे ज्यादा विकेट राशिद खान औऱ केसरिक विलियम्स के नाम दर्ज हैं। उन्होंने अबतक 17 विकेट चटकाए हैं।
Trending