12 अक्टूबर, हैदराबाद (CRICKETNMORE)। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच निर्णायक तीसरा टी- 20 मैच हैदराबाद में खेला जाएगा। दोनों टीम एक - एक मैच जीतकर बराबरी पर है। ऐसे में तीसरा टी- 20 मैच बेहद ही रोमांचक है। तीसरे टी- 20 में भी कई रिकॉर्ड्स बनते हुए नजर आ सकते हैं।
मनोज तिवारी की वाइफ है काफी खूबसूरत, जरूर देखें
38 रन कोहली यदि बना लेते हैं तो टी- 20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनानें वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन जाएगे। कोहली तिलकरत्ने कके 1889 रन के स्कोर से आगे निकल जाएगा। मैक्कुलम टी- 20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनानें वाले बल्लेबाज हैं। मैक्कुलम ने 2140 रन बनाए हैं।
तीसरे टी- 20 में यदि धोनी 38 बना लेगें तो टी- 20 क्रिकेट में भारत में खेलते हुए 500 रन पूरा कर लेगें। ऐसा करने वाले धोनी दूसरे भारतीय क्रिकेटर बन जाएगें। धोनी से आगे कोहली हैं जिनके नाम अबतक 600 रन भारत में टी- 20 इंटरनेशनल में दर्ज है।