Advertisement
Advertisement
Advertisement

IND vs AUS : तीसरे टी-20 में युजवेंद्र चहल की ये गलती पड़ी टीम इंडिया पर भारी, मैच गंवाकर भुगतना पड़ सकता है खामियाजा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 186 रन बना दिए और अब टीम इंडिया को क्लीन

Shubham Yadav
By Shubham Yadav December 08, 2020 • 16:32 PM
india vs australia 3rd t20 yuzvendra chahal no ball against glenn maxwell cost india runs
india vs australia 3rd t20 yuzvendra chahal no ball against glenn maxwell cost india runs (Image Credit : Twitter)
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 186 रन बना दिए और अब टीम इंडिया को क्लीन स्वीप करने के लिए 187 रनों के पहाड़ को पार करना है। इस मैच में भारतीय टीम ने अपनी ग्राउंड फील्डिंग से बहुत निराश किया और शायद यही कारण रहा कि ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सलामी बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने 53 गेंदों पर 80 रन बनाए, वहीं ग्लेन मैक्सवेल ने 36 गेंदों पर ताबड़तोड़ 54 रनों की पारी खेली।

इस मैच में भारतीय लैग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने एक ऐसी गलती की, जिसका खामियाजा टीम इंडिया को मैच गंवाके भी भुगतना पड़ सकता है। दरअसल, भारतीय गेंदबाजी के दौरान चहल 13वां ओवर कर रहे थे और इसी ओवर की आखिरी गेंद पर ग्लैन मैक्स्वैल स्ट्राइक पर थे और उन्होंने चहल की आखिरी गेंद पर छक्का लगाने की कोशिश की, पर गेंद उनके बल्ले के किनारे पर लगी और काफी देर हवा में रहने के बाद के एल राहुल के दस्तानों में चली गई।

Trending


भारतीय खिलाड़ी मैक्सवैल के आउट होने का जश्न मना रहे थे और मैक्सवैल भी मैदान से बाहर जा रहे थे। मगर अंपायर ने नो-बॉल का इशारा देकर भारतीय खिलाड़ियों की खुशियों को ग़म में बदल दिया। चहल की इस नो-बॉल ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम रोल निभाया क्योंकि जीवनदान मिलने के बाद मैक्सवैल ने चहल समेत सभी भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और मात्र 36 गेंदों में 54 रनों की आतिशी पारी खेल डाली।

मैक्सवैल यहीं नहीं रूके और बल्लेबाजी मे अहम योगदान देने के बाद पारी के पहले ही ओवर में के एल राहुल का बड़ा विकेट भी चटका दिया। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया 187 रन बनाकर कंगारूओं को उन्हीं की धरती पर टी-20 क्रिकेट में दूसरी बार क्लीन स्वीप कर पाती है या नहीं।

आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में तीसरे टी-20 मैच के दौरान एक बार फिर भारतीय टीम द्वारा खराब फील्डिंग देखने को मिली। जहां एक ओर खिलाड़ियों ने आसान से कैच टपकाए वहीं दूसरी तरफ खराब फील्डिंग करके काफी रन भी लुटाए। इस खराब फील्डिंग के बाद इंडियन टीम सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो रही है।


Cricket Scorecard

Advertisement