Advertisement
Advertisement
Advertisement

गर्मागर्मी के साथ रांची में भारत-ऑस्ट्रेलिया की महाटक्कर, कोहली-स्मिथ पर होगी सबकी नजर

रांची, 15 मार्च (CRICKETNMORE)| भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टेस्ट श्रृंखला का मध्यांतर विवादों और आरोपों-प्रत्यारोपों से भरा रहा, लेकिन अब सभी खिलाड़ियों और दर्शकों की निगाहें गुरुवार से शुरू हो रहे तीसरे मैच के आयोजन स्थल रांची

Advertisement
India vs Australia 3rd Test Match preview in hindi
India vs Australia 3rd Test Match preview in hindi ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 16, 2017 • 12:05 AM

रांची, 15 मार्च (CRICKETNMORE)| भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टेस्ट श्रृंखला का मध्यांतर विवादों और आरोपों-प्रत्यारोपों से भरा रहा, लेकिन अब सभी खिलाड़ियों और दर्शकों की निगाहें गुरुवार से शुरू हो रहे तीसरे मैच के आयोजन स्थल रांची पर टिक गई हैं। रांची का झारखंड राज्य क्रिकेट संघ अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम पहली बार किसी टेस्ट मैच की मेजबानी कर रहा है। हालांकि पूर्व करिश्माई कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की कमी स्थानीय दर्शकों को जरूर खलेगी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 16, 2017 • 12:05 AM

चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला में अब तक हुए दो मैचों से एक-एक जीत हासिल कर दोनों ही टीमें बराबरी पर हैं।

Trending

बीते दो टेस्ट मैचों के दौरान पिच, डीआरएस, खिलाड़ियों के बर्ताव और छींटाकशी जैसे विवाद खूब उछले, लेकिन अब दोनों देशों के क्रिकेट प्रेमी देखना चाहेंगे कि तीसरे टेस्ट मैच में कौन सी टीम तमाम विवादों से उबरते हुए मैदान पर बाजी मारती है।

भारतीय टीम में सलामी बल्लेबाज मुरली विजय की वापसी हो सकती है। दूसरे टेस्ट मैच से बाहर रहे मुरली तमिलनाडु के साथी खिलाड़ी अभिनव मुकुंद की जगह ले सकते हैं।

भारतीय टीम की हालांकि सबसे बड़ी चिंता कप्तान कोहली का खामोश बल्ला है। कोहली अब तक श्रृंखला में सिर्फ 40 रन बना सके हैं।

सलामी बल्लेबाज के तौर पर खुद को स्थापित कर चुके लोकेश राहुल और मध्य क्रम में स्थिरता हासिल कर चुके चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे से जरूर भारतीय टीम संतुष्ट होगी।

IN PICS: दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे

गेंदबाजी की बात करें तो दुनिया के दो शीर्ष गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की जोड़ी किसी भी विपक्षी के माथों पर चिंता की लकीरें खींचने के लिए काफी है। तेज गेंदबाजी में इशांत शर्मा और उमेश यादव का प्रदर्शन भी अब तक शानदार रहा है।

ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो उसे मिशेल स्टार्क और मिशेल मार्श के बाहर होने से जरूर झटका लगा है। यह दोनों बल्लेबाज चोटिल होकर श्रृंखला से हट चुके हैं।

स्टार्क की जगह पैट कमिंस और मार्श की जगह हरफनमौला ग्लेन मैक्सवेल ले सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया ने कमिंस को पदार्पण का मौका देने का संकेत दे दिया है।

दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में आठ विकेट चटकाने वाले स्पिन गेंदबाज नाथन लॉयन उंगली में दर्द से परेशान चल रहे हैं।

वहीं बल्लेबाजी में ऑस्ट्रेलियाई टीम एकबार फिर कप्तान स्टीव स्मिथ, धुरंधर सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर, अब तक अच्छे फॉर्म में चल रहे मैट रेनशॉ और शॉन मार्श पर निर्भर करेगी।

PHOTOS: क्रिकेटर मनोज तिवारी की पत्नी परी सी हैं खूबसूरत, आप भी हो जाएंगे दीवानें

टीमें -:

भारत - विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, करुण नायर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, इशांत शर्मा, उमेश यादव, कुलदीप यादव, अभिनव मुकुंद, भुवनेश्वर कुमार, जयंत यादव।

ऑस्ट्रेलिया - स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वार्नर, मैट रेनशॉ, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, उस्मान ख्वाजा, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), एश्टन आगर, जैक्सन बर्ड, पैट कमिंस, जोस हाजलेवुड, नाथन लॉयन, स्टीव ओकीफ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मिशेल स्वेपसन।

Advertisement

TAGS
Advertisement