रांची, 15 मार्च (CRICKETNMORE)| भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टेस्ट श्रृंखला का मध्यांतर विवादों और आरोपों-प्रत्यारोपों से भरा रहा, लेकिन अब सभी खिलाड़ियों और दर्शकों की निगाहें गुरुवार से शुरू हो रहे तीसरे मैच के आयोजन स्थल रांची पर टिक गई हैं। रांची का झारखंड राज्य क्रिकेट संघ अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम पहली बार किसी टेस्ट मैच की मेजबानी कर रहा है। हालांकि पूर्व करिश्माई कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की कमी स्थानीय दर्शकों को जरूर खलेगी।
चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला में अब तक हुए दो मैचों से एक-एक जीत हासिल कर दोनों ही टीमें बराबरी पर हैं।
बीते दो टेस्ट मैचों के दौरान पिच, डीआरएस, खिलाड़ियों के बर्ताव और छींटाकशी जैसे विवाद खूब उछले, लेकिन अब दोनों देशों के क्रिकेट प्रेमी देखना चाहेंगे कि तीसरे टेस्ट मैच में कौन सी टीम तमाम विवादों से उबरते हुए मैदान पर बाजी मारती है।