Advertisement

भारत-ऑस्ट्रेलिया के तीसरे टेस्ट में बन सकते हैं कई महारिकॉर्ड,जडेजा-अश्विन और रोहित इतिहास रचने की कगार पर

India vs Australia 3rd Test Stats Preview: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बुधवार (1 मार्च) से इंदौर के होल्कर स्टेडियम में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच

Advertisement
India vs Australia 3rd Test Stats Preview Ravindra Jadeja R Ashwin on the verge of creating history
India vs Australia 3rd Test Stats Preview Ravindra Jadeja R Ashwin on the verge of creating history (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 28, 2023 • 02:14 PM

India vs Australia 3rd Test Stats Preview: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बुधवार (1 मार्च) से इंदौर के होल्कर स्टेडियम में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। नागपुर और दिल्ली में खेले गए पहले दो टेस्ट मैच के जीत के बाद भारत की टीम इस मुकाबले में सीरीज जीत के इरादे से उतरेगी। इस मुकाबले में कई रिकॉर्ड्स भी बन सकते हैं, आइए डालते हैं एक नजर। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 28, 2023 • 02:14 PM

रविंद्र जडेजा इतिहास रचने से एक विकेट दूर

Trending

रविंद्र जडेजा अगर इस मैच में 1 विकेट हासिल कर लेते हैं तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 5000 रन और 500 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे। जडेजा ने तीनों फॉर्मेट में खेले गए 297 मैचों की 346 पारियों में 499 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा बल्लेबाजी में तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 240 पारियों में 5523 रन बनाए। 

भारत के लिए यह कारनामा अब तक सिर्फ पूर्व कप्तान और ऑलराउंडर कपिल देव ने ही किया है। इंटरनेशनल क्रिकेट में कपिल ने 9031 रन बनाए हैं औऱ 687 विकेट लिए हैं।

कपिल का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं अश्विन

रविचंद्रन अश्विन अगर इस मैच में दो विकेट हासिल कर लेते हैं भारत के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट लेने के मामले में तीसरे स्थान पर पहुंच जाएंगे। 
अश्विन ने अब तक 268 मैच की 346 पारियों में 686 विकेट चटकाए हैं। वहीं कपिल देव के नाम 356 मैच की 448 पारियों में 687 विकेट दर्ज हैं। 953 विकेट के साथ अनिल कुंबले पहले और 707 विकेट लेकर हरभजन सिंह इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं।

17000 इंटरनेशनल रन

रोहित शर्मा को इंटरनेशनल क्रिकेट में 17000 रन पूरे करने के लिए 45 रन की दरकार हैं। तीनों फॉर्मेट में खेले गए 436 मैच की 454 पारियों में उन्होंने 16955 रन बनाए हैं। भारत के लिए अब तक सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली और एमएस धोनी ने ही यह कारनामा किया है।

पुजारा के पास गांगुली को पछाड़ने का मौका

चेतेश्वर पुजारा ने 100 टेस्ट की 171 पारियों में 7052 रन बनाए हैं। अगर इस मैच में पुजारा 161 रन बना लेते हैं तो टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सौरव गांगुली को पछाड़कर सातवें नंबर पहुंच जाएंगे। गांगुली ने 113 टेस्ट की 188 पारियों में 7212 रन बनाए हैं।

सिराज के 100 विकेट

मोहम्मद सिराज अगर चार विकेट चटका लेते हैं तो भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 100 विकेट पूरे करने वाले 49वें खिलाड़ी बन जाएंगे। 

कप्तानी में कमाल करने का मौका

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

रोहित की कप्तानी में अगर भारत इंदौर में तीसरा टेस्ट मैच जीत जाता है तो वह पहले भारतीय कप्तान बन जाएंगे जो पहले पांच टेस्ट मैच जीतेंगे।

Advertisement

Advertisement