Advertisement
Advertisement
Advertisement

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया : अच्छी शुरूआत के बाद फिसला ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने मंगलवार को भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की जमकर धुलाई करते हुए अपना 10वां टेस्ट शतक लगाया । जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने जज्बाती माहौल में शुरू हुए पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन 6 विकेट के

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma February 10, 2015 • 23:35 PM
India Vs Australia
India Vs Australia ()
Advertisement

एडिलेड/ नई दिल्‍ली,09 दिसम्बर (हि.स.) । ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने मंगलवार को भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की जमकर धुलाई करते हुए अपना 10वां टेस्ट शतक लगाया । जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने जज्बाती माहौल में शुरू हुए पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन 6 विकेट के नुकसान पर 354 रन बनाए । वॉर्नर ने शानदार 145 रन बनाये। भारत की तरफ से मोहम्मद शमी और वरुअ एरोन ने 2-2 व इशांत शर्मा व कर्ण शर्मा ने 1-1 विकेट लिया।

लाइव स्कोर : भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

Trending


इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया । इशांत  शर्मा ने टीम को पहली सफलता दिलाते हुए ओपनर क्रिस रॉजर्स को चलता किया। मैच के 8वें ओवर में इशांत की बाहर जाती गेंद रॉजर्स के बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए स्लिप फील्डर शिखर धवन के हाथों में चली गई। रॉजर्स कुल 9 रन बनाकर आउट हुए। वरुण आरोन ने शेन वाटसन को सस्ते में आउट कर टीम को दूसरी सफलता दिलाई है। उन्होंने अपनी आउटस्विंग होती गेंद पर वाटसन को गलती करने पर मजबूर किया और वे धवन को आसान कैच थमा बैठे। वाटसन कुल 14 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने दूसरे विकेट के लिए वॉर्नर संग 38 रन जोड़े। वॉर्नर बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शतक पूरा किया। वॉर्नर ने करन शर्मा की गेंद पर सिंगल लेकर करियर का 10वां टेस्ट सैकड़ा पूरा किया। वॉर्नर ने अपना पचासा कुल 45 गेंदों में पूरा किया था। वहीं दूसरे छोर से उनका साथ निभा रहे कप्तान क्लार्क ने करियर का 28वां अर्धशतक लगाया। हालांकि क्लार्क इसके बाद इशांत शर्मा की गेंद पर रिटायर्ड हर्ट हुए। शॉर्ट पिच गेंद से बचने के प्रयास में वे पीछे हुए। उन्हें गेंद तो नहीं लगी, लेकिन पीठ में लगी चोट फिर से उभर आई। क्लार्क ने तुरंत फिजियो को बुलाया। उन्होंने खेलने में असमर्थता जताई और 60 रन के निजी स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट पवेलियन लौट गए। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी क्लार्क पीठ की चोट की वजह से टीम से बाहर थे।

51वें ओवर में मुरली विजय ने हाथ में आया मौका गंवा दिया। शतक लगा चुके डेविड वॉर्नर ने मिडविकेट की ओर शॉट खेला था। उन्होंने अपने पार्टनर स्मिथ को रन के लिए बुलाया, लेकिन वे क्रीज से बाहर नहीं निकले। विजय के पास वॉर्नर को रन आउट करने का मौका था, लेकिन धीमी फील्डिंग के कारण उन्होंने वह चांस गंवा दिया। मुरली विजय द्वारा दिए जीवनदान का फायदा वॉर्नर नहीं उठा सके। करियर का पहला टेस्ट मैच खेल रहे करन शर्मा ने शतकवीर वॉर्नर का विकेट चटकाकर टीम को राहत दी। वॉर्नर करियर में दूसरी बार 150 का आंकड़ा पार करने के करीब थे, लेकिन करन की फिरकी में फंसकर वे चूक गए। वॉर्नर द्वारा डीप मिडविकेट की ओर खेले शॉट को इशांत शर्मा ने कैच करने में कोई गलती नहीं की। वॉर्नर ने 19 चौकों से सजी 145 रन की पारी खेली।

इसके बाद स्टीवन स्मिथ ने पारी को संभालते हुए शानदार अर्धशतक पूरा किया। वे स्टंप्स तक 130 गेंदों में 9 चौकों से सजी 72 रन की पारी खेलकर नाबाद रहे। पेसर वरुण आरोन ने स्मिथ और मार्श की साझेदारी तोड़ी। उन्होंने मिचेल मार्श को 41 रन के निजी योग पर कप्तान विराट कोहली के हाथों कैच करवाया। आउट होने से पहले मार्श ने स्मिथ संग चौथे विकेट के लिए 87 रन जोड़े। मोहम्मद शमी ने दिन का खेल खत्म होने से पहले टीम को दोहरी सफलता दिलाई। पहले उन्होंने नाइटवॉचमैन बनकर आए नाथन लियॉन को क्लीन बोल्ड किया। लियॉन 3 रन बनाकर आउट हुए। क्रीज पर नए आए ब्रैड हैडिन पारी जमाते, इससे पहले शमी ने उन्हें विकेटकीपर रिद्धिमान साहा के हाथों कैच करवा दिया। हैडिन बिना खाता खोले आउट हुए।

टीम (अंतिम ग्यारह खिलाड़ी)

भारत : मुरली विजय , शिखर धवन , चेतेश्वर पुजारा , विराट कोहली (कप्तान) , अजिंक्या रहाणे , रोहित शर्मा , रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर) , कर्ण शर्मा , वरुण एरोन , मोहम्मद शमी , इशांत शर्मा

ऑस्ट्रेलिया: क्रिस रोजर्स , डेविड वार्नर , शेन वॉटसन , माइकल क्लार्क (कप्तान) , स्टीव स्मिथ , मिशेल मार्श , ब्रैड हैडिन (विकेटकीपर) , मिशेल जॉनसन , रयान हैरिस , पीटर सिडल , नैथन लायन

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

 :

 


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS