भारत ने गाबा में खेले गए चौथे और आखिरी टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हराकर टेस्ट सीरीज अपने नाम कर ली। इस रोमांचक जीत के साथ भारत ने 2-1 से सीरीज पर कब्जा कर लिया है। ऋषभ पंत ने ब्रिसबेन में टीम की जीत की पटकथा लिखते हुए इतिहास रच दिया। भारत की जीत के बाद एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिसे शायद क्रिकेट प्रेमियों ने पहले कभी नहीं देखा होगा।
दरअसल, टीम इंडिया की जीत के बाद एक ऑस्ट्रेलियाई फैन भारतीय टीम के लिए जयकारे लगाता हुआ नजर आया। ये ऑस्ट्रेलियन फैन अपनी टीम की हार से मायूस था लेकिन उसने अपनी निराशा को भूलते हुए टीम इंडिया के लिए जयकारे लगाकर भारतीय फैंस की गैंग में शामिल हो गया।
ऑस्ट्रेलियन फैन के इस वायरल वीडियो में जैसे ही वो कहता है कि, ‘भारत माता की’ तभी सारा स्टेडियम जय-जयकार से गूंज उठता है। इसके बाद वो फैन वंदे मातरम भी कहता हुआ नजर आ रहा है।