भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (पहला वनडे): जानिए कब, कहां और किस चैनल पर देखा जाएगा लाइव टेलीकास्ट Images (Twitter)
11 जनवरी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच सिडनी में 12 जनवरी को खेला जाएगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम वनडे सीरीज में एक दूसरे को मात देनें के इरादे के साथ मैदान पर उतरेगी।
आपको बता दें कि आईसीसी वनडे रैंकिंग में भारत दूसरे नंबर पर हैं तो वहीं ऑस्ट्रेलिया पांचवें नंबर पर हैं। ऑस्ट्रेलिया की धरती पर भारत की टीम कभी भी दि्विपक्षीय वनडे सीरीज नहीं जीत पाई है। ऐसे में ये देखने वाली बात होगी कि वनडे सीरीज में भारत क्या कमाल कर पाता है।
गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अबतक कुल 128 वनडे मैच खेले गए हैं जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 73 और भारत ने 45 जीत पाने में सफलता पाई है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के यह 10वां द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेला जाने वाला है।