'मैच रेफरी के पास नहीं था दूसरा विकल्प, हुआ है प्रोटोकॉल का उल्लंघन', 'कनकशन सब्सिट्यूट' पर बोले संजय मांजरेकर
India vs Australia: कैनबर टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम द्वारा कनकशन सब्सिट्यूट लेने पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने रिएक्ट किया है। संजय मांजरेकर का मानना है कि कहीं न कहीं इस पूरे मामले में अहम प्रोटोकॉल का...
India vs Australia: कैनबर टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम द्वारा कनकशन सब्सिट्यूट लेने पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने रिएक्ट किया है। संजय मांजरेकर का मानना है कि कहीं न कहीं इस पूरे मामले में अहम प्रोटोकॉल का उल्लंघन हुआ है और मैच रेफरी के पास इंडियन टीम को कनकशन सब्सिट्यूट देने के अलावा कोई विकल्प नहीं था।
सोनी सिक्स पर बोलते हुए संजय मांजरेकर ने कहा, 'एक अहम प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया गया है। मुझे यकीन है कि मैच रेफरी भारतीय टीम के साथ इस बात को उठाएंगे। इस प्रोटोकॉल में सबसे अहम बात यह है कि जैसे ही आपके हेलमेट पर गेंद लगे मेडिकल टीम को मैदान पर बल्लेबाज के साथ समय बीताना पड़ता है। फिजियो वहां पर आते और फिर बल्लेबाज से सवाल पूछते कि उन्हें कैसा लग रहा है।'
Trending
संजय मांजरेकर ने आगे कहा, 'जडेजा के साथ ऐसा नहीं हुआ गेंद हेलमेट पर लगने के बाद भी खेल जरा भी नहीं रुका और उन्होंने बल्लेबाजी करनी जारी रखी। गेंद लगने के बाद कम से कम 2-3 मिनट भारतीय सपॉर्ट स्टाफ को जडेजा के साथ बिताना चाहिए था। इससे कम से कम यह अधिक विश्वसनीय जरूर लगता। हालांकि इसका कुछ ज्यादा असर नहीं पड़ा और इसके बाद जडेजा ने सिर्फ नौ रन और जोड़े। यह कोई बड़ा स्कोर नहीं था।'
मैच रेफरी के पास नहीं था कोई विकल्प: इस बातचीत के दौरान मांजरेकर ने मैच रेफरी डेविड बून के बारे में बोलते हुए कहा कि उनके पास भारत को कनकशन सब्सिट्यूट देने के सिवाय कोई दूसरा विकल्प नहीं था। डेविड बून यह नहीं कह सकते थे कि वह इस वजह से इजाजत नहीं दे सकते क्योंकि गेंद लगने के बाद इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। ऐसे में जब भारतीय टीम ने अनुरोध किया तो फिर उन्हें इसकी इजाजत देनी पड़ी।