India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी टेस्ट मैच ड्रॉ रहा। इस मैच में हनुमा विहारी ने अपने रक्षात्मक खेल से काफी सुर्खियां बटोरीं। विहारी ने चोट के बावजूद 161 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 23 रन बनाए थे। हालांकि जाने माने सिंगर और बीजेपी नेता हनुमा विहारी के रक्षात्मक खेल से बिल्कुल भी खुश नजर नहीं आए और उन्होंने ट्वीट कर विहारी पर तंज कसा।
हनुमा विहारी ने भी बाबुल सुप्रियो के इस ट्वीट पर मजेदार रिएक्शन दिया है जो काफी वायरल हो रहा है। बाबुल सुप्रियो ने ट्वीट कर लिखा था, '109 गेंदे खेलकर हनुमा बिहारी ने 7 रन बनाए थे। हनुमा बिहारी ने ऐतिहासिक जीत हासिल करने की ना केवल भारत की संभावना को मार दिया है, बल्कि क्रिकेट की भी हत्या कर दी है।'
बाबुल सुप्रियो ने अपने ट्वीट में आगे लिखा, 'हालांकि मुझे क्रिकेट के बारे में कुछ भी नहीं पता है।' इस ट्वीट में गौर करने वाली बात यह है कि बाबुल सुप्रियो ने हनुमा विहारी का नाम गलत लिखा था। सुप्रियो ने विहारी की जगह बिहारी लिखा था। हनुमा ने इस गलती को भाप लिया और ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए अपने नाम की स्पेलिंग ठीक की।
*Hanuma Vihari
— Hanuma vihari (@Hanumavihari) January 13, 2021