VIDEO : IND-AUS मैच की टिकटों को लेकर हुआ बवाल, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टी-20 मैच को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। इस मैच की टिकटों को लेकर ऐसा बवाल हुआ कि पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टी20 से पहले क्रिकेट प्रेमियों के लिए हैदराबाद से एक बुरी खबर सामने आई। तीन मैचों की सीरीज का आखिरी मैच 25 सितंबर को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। ऐसे में हर क्रिकेट फैन इस मैच की टिकट खरीदने के लिए बेताब था और टिकट खरीदने के लिए फैंस हजारों की संख्या में जिमखाना मैदान पहुंच गए जहां पर इस मैच की टिकट बेची जा रही थी।
ऐसे में फैंस की तादाद इतनी ज्यादा हो गई कि भीड़ बेकाबू होती नजर आई और पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इस लाठीचार्ज में कई मासूम लोग भी घायल हो गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है और फैंस पुलिस की काफी आलोचना भी कर रहे हैं।
Trending
हैदराबाद में होने वाले इस टी20 मैच को लेकर फैंस का उत्साह जायज भी है क्योंकि पिछले तीन साल से हैदराबाद में कोई भी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेला गया है। ऐसे में हैदराबाद के फैंस इस मैच में अपने स्टार खिलाड़ियों को देखने का मौका नहीं गंवाना चाहते थे लेकिन शायद किसी ने भी नहीं सोचा था कि टिकट लेने के लिए उन्हें पुलिस की लाठियां भी खानी पड़ेंगी। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने किस तरह से अंधाधुंध लाठियों का प्रयोग किया है।
#Update: 20 injured. 7 Shifted to yashoda Hospital Secunderabad. They have minor injuries. Treated at out patient level and kept for observation.
— @Coreena Enet Suares (@CoreenaSuares2) September 22, 2022
Paytm on Thursday opened counter at Gymkhana grounds- to sell tickets for the #IndiaAustralia match on 25th Sept
@NewsMeter_In pic.twitter.com/U0r1ejd7F4
Also Read: Live Cricket Scorecard
आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है और अब यहां से भारत के लिए बाकी बचे दोनों मैच जीतना जरूरी होगा। अगर रोहित शर्मा की टीम एक भी मैच हारी तो टी20 सीरीज उनके हाथ से निकल जाएगी।