वर्ल्ड कप में आस्ट्रेलिया से भिड़ेगा भारत, बलिदान चिन्ह विवाद के बीच होगी कड़ी टक्कर ( प्लेइंग XI, प्रिव्यू)
लंदन, 8 जून | अपने पहले मैच में बेहतरीन जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम रविवार को आईसीसी विश्व कप-2019 के अपने अगले मैच में रविवार को मौजूदा विजेता आस्ट्रेलिया का सामना करेगी। इस मैच के परिणाम को जानने
79 रनों पर पांच विकेट खोने के बाद नाथन कल्टर नाइल और स्टीव स्मिथ के बीच हुई शतकीय साझेदारी ने टीम को सम्मानजनक स्कोर दिया और फिर मिशेल स्टार्क ने विंडीज के दिग्गज क्रिस गेल तथा अहम बल्लेबाजों के विकेट ले अपनी टीम की जीत दिलाई।
पहले मैच में भारतीय गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया था। शुरुआत में जसप्रीत बुमराह ने विकेट निकाले थे तो वहीं भुवनेश्वर ने रन रोके थे। इनके बाद लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने अपनी फिरकी का कमाल दिखाया था।
Trending
आस्ट्रेलिया के लिए भारतीय गेंदबाजी चिता का सबब रहेगी। वह हालांकि मार्च में भारत को उसके घर में मात दी थी और तब उसने इन सभी गेंदबाजों को अच्छे से खेला था। यह उसके लिए मानसिक बढ़त का काम कर सकती है।
इस मैच में कुलदीप पर भी नजरें रहेंगी। पहले मैच में उन्होंने गेंदबाजी अच्छी की थी लेकिन विकेट सिर्फ एक मिला था।
भारत ने जनवरी में जब आस्ट्रेलिया में सीरीज खेली थी तब भवुनेश्वर ने आस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच का खासा परेशान किया था। इस मैच में इन दोनों की प्रतिद्वंद्विता एक फिर नजरों में होगी। अगर भुवनेश्वर शुरुआत में अपनी स्विंग के दम पर फिंच का विकेट लेने में कामयाब रहे तो पांच बार की विजेता पर दबाव बनना तय है।